केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मंगलवार को भरोसा जताया कि झारखंड में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ हरियाणा के बाद अगली बड़ी हार की ओर बढ़ रहा है.
झारखंड में एक सीट मिलने से ‘संतुष्ट’- चिराग
लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान ने यह भी कहा कि वह झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा उनकी पार्टी को एक सीट की पेशकश किये जाने से ‘संतुष्ट’ हैं. उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि इस सीट समझौते से उन्हें अपमानित महसूस होना पड़ा है.
बहुत लोग मेरे और प्रधानमंत्री के बीच दरार डालना चाहते हैं
पासवान ने संवाददाताओं से कहा, “बहुत से लोग हैं, जो मेरे और प्रधानमंत्री के बीच दरार डालना चाहते हैं. वे कभी सफल नहीं होंगे. मैं यह बताना देना चाहता हूं कि हमारी पार्टी न केवल खुश है बल्कि पूरी तरह से संतुष्ट है कि भाजपा ने झारखंड में भी हमें उचित सम्मान दिया है.”
24 अक्टूबर को झारखंड जाएंगे चिराग
उन्होंने यह भी कहा कि 24 अक्टूबर को उनकी पार्टी के उम्मीदवार जनार्दन पासवान नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और इस दौरान वह खुद झारखंड का दौरा करेंगे. पासवान ने कहा, “अपने उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के अलावा पार्टी अपने सहयोगियों को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करने के लिए रणनीति तैयार करेगी.”
ये है NDA का सीट समीकरण
झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में भाजपा 68 सीट पर और उसके सहयोगी दल ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन 10, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनइटेड दो और लोजपा एक सीट पर चुनाव लड़ रही है.पासवान ने कहा, “हमें विश्वास है कि राजग झारखंड में मजबूत सरकार बनाएगी और कांग्रेस नीत ‘इंडिया’ गठबंधन हरियाणा के बाद अपनी अगली बड़ी हार की ओर बढ़ रहा है.”