आज जमालपुर पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, हम के कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे संबोधित
Jitan Ram Manjhi: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी आज जमालपुर पहुंचेंगे जिनके स्वागत की तैयारी पूरी कर ली गई है.
मंगलवार को बिहार प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के संस्थापक सह संरक्षक एवं भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी जमालपुर पहुंचेंगे जिनके स्वागत की तैयारी पूरी कर ली गई है. वह यहां मुंगेर जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे जिसका आयोजन जमालपुर के रामपुर योगी स्थान में किया जा रहा है.
ये नेता भी होंगे शामिल
कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर यहां मंच सज धज कर तैयार है. इस आशय की जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव निलेश कुमार और जिला अध्यक्ष मुकेश मांझी ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के तौर पर हम सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा बिहार सरकार के लघु सिंचाई आपदा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन मांझी के साथ अन्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा टेकरी के विधायक अनिल कुमार विधायक ज्योति मांझी दीपा कुमारी सुमन और प्रफुल्ल मांझी होंगे.
मंत्री पद छोड़ तेजस्वी के साथ आए मांझी: राजद
हालांकि सोमवार को जीतनराम मांझी को लेकर राजनीति काफी गरम रही. पहले केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी बिहार चीफ ने कहा था कि ये तय हो गई है कि एनडीए में शामिल दल कितनी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी और इसमें कोई परिवर्तन नहीं होने वाला है. अब इसी कड़ी में आरजेडी नेता और पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “जीतन राम मांझी एक अनुभवी नेता हैं. उन्हें भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र पता होना चाहिए.” राजद प्रवक्ता ने आगे कहा, “मांझी जिस समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं वह उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. अपने केंद्रीय मंत्री बनने के लिए अपमान सह रहे हैं. आपकी हैसियत और औकात बीजेपी ने बता दी. अब आप रो रहे हैं. आप कुर्सी को लात मारिए और जो लड़ाई तेजस्वी यादव दलित शोषित वंचित के लिए लड़ रहे हैं उसमें भाग लीजिए. लालू यूनिवर्सिटी से ही जीतन राम मांझी निकले हैं. जीतन राम मांझी को तय करना है कि आगे क्या करेंगे. बीजेपी ने अपने सहयोगियों को ही तोड़ा और ठगा है. मांझी क्यों चक्कर में पड़े हुए हैं उनकी पार्टी को बीजेपी तोड़ देगी.”