हाजीपुर. केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गये. शराबबंदी वाले बिहार में शनिवार की देर शाम अचानक एक शराबी केंद्रीय मंत्री के काफिले के सामने आ गया. अचानक एक व्यक्ति के बीच सड़क पर आ जाने से काफिले में आगे चल रही गाड़ी व्यक्ति को बचाने के क्रम में असंलुतित होकर सड़क के नीचे उतर गयी.
मंत्री की गाड़ी समेत काफिले में चल रही तमाम गाड़ियों को एक झटके में रोका गया. यह पूरी घटना बीती रात महनार से पटना लौटने के दौरान हुई. इस घटना के बाद महनार पटना सड़क पर काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही.काफिले में आगे चल रही गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी.
बताया जाता है कि शनिवार की शाम केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पटना वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक से एक शराबी गाड़ियों के सामने आ गया. उसे बचाने के चक्कर में काफिले की एक गाड़ी सड़क से उतर गयी. तेज ब्रेक लगने के कारण पीछे की गाड़ियों को भी ब्रेक लगाना पड़ा. इस वजह से मंत्री पशुपति कुमार पारस को भी तेज झटका लगा.
काफिले में शामिल लोगों की मानें तो कोई भी बड़ी अनहोनी हो सकती थी. सुरक्षाकर्मियों ने शराबी व्यक्ति को पकड़कर स्थानीय थाने को सुपुर्द कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. भतीजे चिराग पासवान के समर्थकों का कहना है कि कुछ दिनों पहले तक पशुपति कुमार पारस बिहार में शराबबंदी को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहे थे. आज उनके काफिले के सामने एक शराबी का आना उनके शराबबंदी वाले दावे की पोल खोल कर रख दी है.