केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने शराबबंदी पर उठाया सवाल, कहा- ट्रक ड्राइवर शराब पीकर बच्चों को रौंद देता है
प्रभात खबर के द्वारा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने शराबबंदी पर बड़ा सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि वो नीतीश कुमार के खिलाफ नहीं बोल रहे हैं. वो सत्ता के खिलाफ बोल रहे हैं. एक ट्रक ड्राइवर 50 रुपये की शराब पीकर आठ बच्चों को सड़क पर रौंद देता है.
प्रभात खबर के द्वारा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने शराबबंदी पर बड़ा सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि वो नीतीश कुमार के खिलाफ नहीं बोल रहे हैं. वो सत्ता के खिलाफ बोल रहे हैं. एक ट्रक ड्राइवर 50 रुपये की शराब पीकर आठ बच्चों को सड़क पर रौंद देता है. तो एक बच्चे के जान की कीमत कितने रुपये हुई. सोचिए शराबबंदी क्या है. देखें वीडियो…