अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सभी पार्टियों ने अपने हथियारों को धार देना शुरु कर दिया है. नेता एक दूसरे पर लगातार हमलावर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां कुछ दिनों में महिला संवाद यात्रा शुरु करने जा रहे हैं तो वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को केंद्र की मोदी सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री रामनाथ ठाकुर मोतिहारी के बगहा पहुंचे. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की महाभारत के युद्ध से तुलना की.
अगले साल होने वाला है महाभारत का युद्ध: केंद्रीय मंत्री
साल 2005 के पहले बिहार की कानून व्यवस्था ,सड़क, समाज हर क्षेत्र में बिहार का क्या हश्र था यह किसी से छिपा नहीं है. लेकिन 2005 के नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद बिहार विकास की राह पर लगातार बढ़ रहा है. इस सुधार को आगे बढ़ावे और कार्यकर्ता एकजूट हो कर कार्य करें. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वर्ष 2025 में महाभारत होने वाली है. जिसमें अपार बहुमत व 225 सीटों पर प्रत्याशी जीत कर सदन में पहुंचे. ताकि बिहार में मजबूत सरकार बन सकें.
महात्मा गांधी के पथ पर चलते हैं नीतीश
राज्य में एनडीए नीतीश कुमार की सुशासन की सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के साथ साथ आम जनता हित में विभिन्न समस्याओं के निराकरण में कार्य करने में जुटी है. किसानों, युवाओं,मजदूरों की सदस्याओं के निदान पर कार्य हो रहा है. वे समाजवादी कर्पूरी ठाकुर,लोकनायक जयप्रकाश के विचारधारा पर चलते हुए निरंतर आगे बढ़ रही है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजों से देश की आजादी के लिए चंपारण से यात्रा शुरू किया था उसी तौर पर नीतीश कुमार भी अपनी कोई भी यात्रा चंपारण की धरती से शुरू करते हैं.