Loading election data...

स्मार्ट मीटर को लेकर ऊर्जा मंत्री आरके सिंह का बड़ा बयान, केंद्रीय टीम करेगी जांच, रिफंड होगा पैसा

ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटरों की जांच केंद्रीय टीम करेगी. जहां-जहां गड़बडी होगी, मीटर चेंज कराया जायेगा. जांच के दौरान ज्यादा चार्ज पाया जाएगा, तो उपभोक्ताओं को राशि रिफंड करायी जायेगी. नगर विधायक संजय सरावगी ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर में कई तरह की शिकायतों को उठाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2022 9:04 AM

दरभंगा. केंद्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटरों की जांच केंद्रीय टीम करेगी. जहां-जहां गड़बडी होगी, मीटर चेंज कराया जायेगा. जांच के दौरान ज्यादा चार्ज पाया जाएगा, तो उपभोक्ताओं को राशि रिफंड करायी जायेगी. केंद्रीय मंत्री पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा सीएसआर (निगमित सामाजिक दायित्व) के तहत डीएमसीएच परिसर में 16 करोड़ की लागत से बने पावर ग्रिड विश्राम सदन का उद्घाटन करने यहां पहुंचे थे. इस दौरान नगर विधायक संजय सरावगी ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर में कई तरह की शिकायतों को उठाया. इसके जवाब में मंत्री ने यह बात कही. मंत्री ने शिकायतों की जांच केंद्रीय टीम से कराने की बात कही.

विश्राम सदन का संधारण बेहतर तरीके से केंद्र करेगा

इस अवसर पर सीएमडी से कहा कि विश्राम सदन का न्यूनतम किराया हो, भोजन का चार्ज भी न्यूनतम हो, ताकि रोगी के परिजन राशि का वहन आसानी से कर सकें. कहा कि विश्राम सदन का संधारण बेहतर तरीके से केंद्र करेगा. पावर ग्रिड दुनिया की सबसे बड़ी ट्रांसमिशन कंपनी कहा कि पावर ग्रिड दुनिया की सबसे बड़ी ट्रांसमिशन कंपनी है. निगमित सामाजिक दायित्व के तहत यह कई तरह की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाती है.

कंपनी कर चुकी है छठ घाट आदि का निर्माण

उन्होंने कहा कि अब तक 102 करोड़ रुपये की लागत से बिहार में बड़े-बड़े अस्पतालों में विश्राम सदन, लाइफ सपोर्ट यंत्र, मोबाइल हेल्थ सेंटर, प्री-पेड शौचालय के अलावा छात्रावास, स्टेडियम, छठ घाट आदि का निर्माण कर चुकी है. बिहार के स्कूलों में फर्नीचर, आरओ, शौचालय आदि की सुविधा कंपनी उपलब्ध करायी है. मौके पर सांसद गोपाल जी ठाकुर, विधायक संजय सरावगी, मुरारी मोहन झा आदि मौजूद थे.

स्मार्ट प्री-पेड मीटर में समस्या से जनता परेशान

नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि नगर विधायक ने कहा कि स्मार्ट प्री-पेड मीटर में समस्या से जनता परेशान है. इस मीटर से गरीब लुटा रहा है. जिसका बिजली बिल पहले महीना में 300 से 400 रुपये का आता था, स्मार्ट मीटर लगाने से अब 1500 से 2000 रुपये आ रहा है. लोगों द्वारा 300 से 400 रुपये का कराया गया रिचार्ज दो से तीन दिनों में समाप्त हो रहा है. उन्होंने त्रुटि सुधार की आवश्यकता जतायी. विधायक ने कहा कि डीएमसीएच के रोगियों के परिजन चौक-चौराहा, खुली सड़क या अस्पताल के बरामदे पर रात गुजारते थे. पावर ग्रिड विश्राम सदन के उद्घाटन से ये लोग मंत्री को आशीर्वाद देंगे. कहा कि वर्तमान ऊर्जा मंत्री जब पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव थे तब जिले के सभी मुख्य सड़कों का चौड़ीकरण हुआ.

Next Article

Exit mobile version