14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार के मंत्री पर गरजे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री, बोले- सेना का अपमान करनेवाले को करें कैबिनेट से बाहर

भारतीय सेना को लेकर बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव के विवादित बयान पर केंद्रीय गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सेना का अपमान करनेवाले मंत्री को तत्काल कैबिनेट से बाहर करें.

पटना. भारतीय सेना को लेकर बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव के विवादित बयान पर केंद्रीय गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सेना का अपमान करनेवाले मंत्री को तत्काल कैबिनेट से बाहर करें.

सुरेंद्र यादव का बयान बेहद आपत्तिजनक

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि कैबिनेट मंत्री के रूप में सुरेंद्र यादव का बयान बेहद आपत्तिजनक है. हमारी सेना अपनी बहादुरी के लिए प्रसिद्ध है. यह एक मौजूदा मंत्री के लिए खेदजनक और अत्यधिक आपत्तिजनक है. वह कहते हैं कि हमारी सेना गुलामों की सेना में बदल जाएगी. इस तरह की मूर्खतापूर्ण और आपत्तिजनक टिप्पणी हमारी सेना और जवानों का सीधा अपमान है. यह राजद और जदयू के राष्ट्र-विरोधी चरित्र को दर्शाता है.

देशद्रोही मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए

नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को यह पता होना चाहिए कि हमारी सेना हमेशा अपनी बहादुरी और बलिदान के लिए याद की जाती है. देश हमारे सशस्त्र बलों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा. मैं नीतीश कुमार से पूछना चाहता हूं कि क्या उनमें राष्ट्रवाद की भावना है. उनमें थोड़ी भी देशभक्ति बची है. अगर हां, तो उन्हें तुरंत इस देशद्रोही मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए, जिन्होंने अपने बयान से सेना को बदनाम किया है.

राजद का चरित्र उजागर 

उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव से सवाल करते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव से भी कहना चाहता हूं कि सुरेंद्र यादव उनकी पार्टी के बड़े नेता हो सकते हैं, लेकिन उन्हें सेना के खिलाफ इस तरह के आपत्तिजनक बयान के लिए निष्कासित कर दिया जाना चाहिए. इस घटना के बाद राजद का चरित्र हमारे देशवासियों के साथ-साथ हमारे जवानों के सामने भी उजागर हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें