Loading election data...

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज पटना में, मोदी पर लिखी किताब का करेंगी विमोचन

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज यानी रविवार को पटना आ रही हैं. स्मृति आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गयी किताब का विमोचन समारोह में ज्ञान भवन के कार्यक्रम में भाग लेंगी. इसको लेकर भाजपा नेताओं में उत्साह पहले से दिखने लगा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2022 10:41 AM

पटना. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज यानी रविवार को पटना आ रही हैं. स्मृति आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गयी किताब का विमोचन समारोह में ज्ञान भवन के कार्यक्रम में भाग लेंगी. इसको लेकर भाजपा नेताओं में उत्साह पहले से दिखने लगा है. पार्टी के नेता स्मृति ईरानी के स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे.

पार्टी नेताओं के साथ करेंगी बैठक

प्रोग्राम में शामिल होने के बाद स्मृति ईरानी देर शाम भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ पार्टी ऑफिस में बैठक करेंगी. उनके साथ भाजपा बिहार प्रभारी भी मौजूद रहेंगे. बिहार प्रभारी विनोद तावड़े भी पटना पहुंचेंगे. केंद्रीय मंत्री पटना के ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी. स्मृति ईरानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गई पुस्तक मोदी 20 का लोकार्पण करेंगी.

टल गया था पिछला कार्यक्रम

इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पटना दौरा तय किया गया था, लेकिन, किसी कारणवस इसे टाल दिया गया था. लेकिन, आज यानी रविवार को वे पटना पहुंच रहीं हैं और यहां कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. स्मृति ईरानी के पटना आगमन को लेकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version