22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड की तर्ज पर अब पूरे देश में लागू होगा यूनिक आइडी, जानें क्या होगा इससे छात्रों को लाभ

unique ID news इससे शैक्षणिक योग्यता व सर्टिफिकेट की जांच अलग से नहीं करनी होगी. नौकरी में सत्यापन भी करना इससे आसान होगा.

अनुराग प्रधान, पटना

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तर्ज पर अब पूरे देश में स्टूडेंट्स का एक यूनिक आइडी बनेगा. यह शैक्षणिक सत्र 2024 से लागू होगा. बिहार बोर्ड ने 2022 से ही यूनिक आइडी लागू किया है. अब इसी तरह पूरे देश में स्टूडेंट्स का एक यूनिक आइडी होगा. यूजीसी के अध्यक्ष प्रो एम जगदीश कुमार ने कहा है कि ‘एक राष्ट्र, एक छात्र’ के तहत अब हर स्टूडेंट्स की एक विशेष पहचान होगी. इसे ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (एपीएएआर) नाम दिया गया है. यह यूनिक आइडी स्टूडेंट्स को पूरे जीवनभर काम देगी. 2024 में एडमिशन लेने वाले बच्चों को बाल वाटिका में ही एडमिशन लेने पर एपीएएआर बन जायेगी. इसमें माता-पिता के नाम, जन्मतिथि, लिंग, फोटो व आधार नंबर डाला जायेगा. यह आइडी बोर्ड परीक्षा से लेकर जेइइ, नीट, सीयूइटी के साथ अन्य प्रवेश व प्रतियोगिता परीक्षाओं में काम करेगी.

नयी शिक्षा नीति 2020 के तहत मल्टीपल एंट्री-एग्जिट लागू की गयी है. एग्जिट वाले को ट्रांसफर सर्टिफिकेट में परेशानी न हो, इसके लिए यूनिक आइडी काम करेगी. यह बाल वाटिका से लेकर पीएचडी की पढ़ाई और नौकरी तक में मददगार होगी. यह डिजिलॉकर व एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट से जुड़ेगा. जब कोई छात्र डिग्री, सर्टिफिकेट व अन्य डिग्री हासिल करेगा, तो उसके सर्टिफिकेट उसमें जुड़ जायेगा. इससे शैक्षणिक योग्यता व सर्टिफिकेट की जांच अलग से नहीं करनी होगी. नौकरी में सत्यापन भी आसान होगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इसके लिए पहले ही कमेटी बनायी है. इसमें यूजीसी, एनटीए, एनइपी, एनसीइआरटी, नैक, एबीसी, एआइसीटीइ जैसे 28 संस्थानों को शामिल किया गया है. स्कूली बच्चों को यूनिक आइडी से संबंधित जानकारी सभी राज्यों से मांगी गयी है.

यूनिक आइडी से काम हुआ आसान

यूनिक आइडी 2022 से बोर्ड में लागू है. इससे वेरिफिकेशन व फॉर्म भरने की प्रक्रिया आसान हो गयी है. यूनिक आइडी होने से फर्जी काम कोई नहीं कर सकता है. इससे गलत काम रुकेगा.

आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें