सचिवालय के तालाब में दिखा साइबेरिया का अनोखा बत्‍तख, हजारों किमी सफर कर पहुंचे हैं पटना, देखें रोचक तस्वीरें

इस तालाब में अक्टूबर माह से ही पक्षियों का आना शुरू हो जाता है. जो मार्च-अप्रैल माह तक यहां रुकते हैं. इसके बाद इन पक्षियों का लौटना शुरू हो जाता है. एक समय बदहाल दिखने वाली इस तालाब को और सुंदर बना दिया गया है. जिससे यहां आने वाले पक्षियों की संख्या बढ़ गई है.

By Ashish Jha | October 11, 2023 5:34 PM
undefined
सचिवालय के तालाब में दिखा साइबेरिया का अनोखा बत्‍तख, हजारों किमी सफर कर पहुंचे हैं पटना, देखें रोचक तस्वीरें 7

पटना. बिहार सचिवालय स्थित राजधानी जलाशय में फेरोजीनस पोचार्ड का आगमन हुआ है. पिछले दो वर्षों से वन प्रमंडल पदाधिकारी, पटना पार्क प्रमंडल द्वारा इस पंक्षी को रिकार्ड किया जा रहा है. भूरे रंग का दिखने वाला यह पक्षी अकेले ही इस जलाशय में पहुंचा है.

सचिवालय के तालाब में दिखा साइबेरिया का अनोखा बत्‍तख, हजारों किमी सफर कर पहुंचे हैं पटना, देखें रोचक तस्वीरें 8

ऐसे पक्षी को फरोजीनस डक और सफेद आंख वाले पोचार्ड के नाम से भी जाना जाता है. ये मध्य आकार के गोताखोर बत्तख होते हैं. इसमें नर की आंख पीली और मादा की आंख गहरे रंग की होती है. ये मुख्य रूप से ताजे पानी के स्थान पर और तैरती वनस्पति वाले स्थान के किनारे रहना पसंद करते हैं. इनका प्रजनन क्षेत्र पश्चिमी मंगोलिया, साइबेरिया और अरब सागर हैं.

सचिवालय के तालाब में दिखा साइबेरिया का अनोखा बत्‍तख, हजारों किमी सफर कर पहुंचे हैं पटना, देखें रोचक तस्वीरें 9

ठंड के मौसम में ये भोजन की तलाश में दक्षिण पूर्व एशिया देशों में प्रवास करते हैं. ये पानी में डुबकी लगाकर भोजन करते हैं. मोलस्कस, जलीय कीड़े, छोटी मछलियां और जलीय पौधे खाते हैं. ये अक्सर रात के समय में ही भोजन करते हैं. इस प्रजाति को आइयूसीएन द्वारा खतरे की श्रेणी के निकट श्रेणी में रखा गया है.

सचिवालय के तालाब में दिखा साइबेरिया का अनोखा बत्‍तख, हजारों किमी सफर कर पहुंचे हैं पटना, देखें रोचक तस्वीरें 10

राजधानी जलाशय के क्षेत्र का सुरक्षित वातावरण, वैज्ञानिक प्रबंधन आदि का कार्य पटना पार्क प्रमंडल और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा किया जा रहा है. इसके कारण ही जलाशय अनगिनत प्रवासी पक्षियों से गुलजार हो रहा है.

सचिवालय के तालाब में दिखा साइबेरिया का अनोखा बत्‍तख, हजारों किमी सफर कर पहुंचे हैं पटना, देखें रोचक तस्वीरें 11

सचिवालय तालाब में प्रवासी पक्षियों के दीदार के लिए आम दर्शकों को रोक है. पक्षियों के दीदार से पहले पटना पार्क प्रमंडल के डीएफओ या इको पार्क के रेंज ऑफिसर से अनुमति लेनी होती है. पक्षियों के बारे में जानने की रुचि रखने वाले और शोधार्थियों को अनुमति दी जाती है.

सचिवालय के तालाब में दिखा साइबेरिया का अनोखा बत्‍तख, हजारों किमी सफर कर पहुंचे हैं पटना, देखें रोचक तस्वीरें 12

इस तालाब में अक्टूबर माह से ही पक्षियों का आना शुरू हो जाता है. जो मार्च-अप्रैल माह तक यहां रुकते हैं. इसके बाद इन पक्षियों का लौटना शुरू हो जाता है. एक समय बदहाल दिखने वाली इस तालाब को और सुंदर बना दिया गया है. जिससे यहां आने वाले पक्षियों की संख्या बढ़ गई है.

Next Article

Exit mobile version