विश्वविद्यालय के शिक्षकों को अब अकादमिक परफॉर्मेंस के आधार पर मिलेगी प्रोन्नति,राजभवन ने जारी की अधिसूचना

टीएमबीयू (TMBU) समेत राज्य के सभी अकादमिक विश्वविद्यालयों के शिक्षकों के नये प्रमोशन रेगुलेशन को स्वीकृति दे दी है. कॅरियर एडवांसमेंट स्कीम से जुड़े नये प्रमोशन रेगुलेशन की अधिसूचना राजभवन ने जारी की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2022 8:54 PM

भागलपुर: टीएमबीयू (TMBU) समेत राज्य के सभी अकादमिक विश्वविद्यालयों के शिक्षकों के नये प्रमोशन रेगुलेशन को स्वीकृति दे दी है. कॅरियर एडवांसमेंट स्कीम से जुड़े नये प्रमोशन रेगुलेशन की अधिसूचना राजभवन ने जारी की है. विवि के शिक्षकों को प्रमोशन देने के लिए अकादमिक परफॉर्मेंस को आधार बनाया जायेगा.

नये रेगुलेशन को तैयार किया गया

2005-06 रेगुलेशन में संशोधन कर नये रेगुलेशन को तैयार किया गया है. राजभवन के ओएसडी ज्यूडिशियल विनोद कुमार तिवारी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अब नये रेगुलेशन के आधार पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों को प्रोन्नति मिलेगी. नये रेगुलेशन को तैयार करने के लिए राजभवन ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था. कमेटी की अनुशंसा पर यह निर्णय लिया गया है. यह अधिसूचना टीएमबीयू समेत मुंगेर विवि, बीएनएमयू मधेपुरा व पूर्णिया विवि पर लागू होगा. नया रेगुलेशन लागू करने के लिए राजभवन ने पूर्व में विश्वविद्यालय के स्तर पर किसी भी तरह के प्रमोशन पर रोक लगा दी थी.

एसोसिएट प्रोफेसर अब तीन वर्ष में बनेंगे प्रोफेसर

राजभवन द्वारा जारी नये प्रमोशन रेगुलेशन में अकादमिक परफॉर्मेंस इंडिकेटर तैयार किया गया है. इंडिकेटर की शर्तों के पालन कर 120 अंक लाने वाले शिक्षकों को प्रमोशन मिलेगा. शर्तों को पूरा करने पर एसोसिएट प्रोफेसर तीन वर्ष में प्रोफेसर बन जायेंगे. जबकि पुराने रेगुलेशन में यह अवधि पांच वर्ष की थी. पुराने रेगुलेशन में असिस्टेंट प्रोफेसर को सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर बनने में चार साल लगते थे. सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर को एसोसिएट प्रोफेसर बनने में पांच वर्ष लगते थे.

Next Article

Exit mobile version