Gaya Police : पुलिस का काम होता है लोगों की सुरक्षा करना और समाज में गलत काम करने वाले लोगों को सही रास्ते पर लाना. लेकिन उस वक्त क्या हो जब पुलिस वालों सिर्फ अपना रौब दिखाने के लिए किसी को न सिर्फ पीटने लगे बल्कि बेवजह परेशान करें. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था बिहार के गया से, जहां एक दरोगा और सिपाही को बांके बाजार में कार सवार युवकों के साथ बेवजह मारपीट करना भारी पड़ गया. घटना की जांट के बाद एसएसपी आशीष भारती ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
सहायक पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई
गया पुलिस की तरफ से दी जानकारी के मुताबिक गलत आचरण एंव अनुशासनहीनता के आरोप में सहायक पुलिस अधीक्षक की प्राथमिक जांच में दोषी पाए गए सहायक अवर निरीक्षक अमित कुमार और सिपाही रवि कुमार राय को गया के एसएसपी द्वारा तत्काल निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही शुरू किए जाने के पूर्व स्पष्टीकरण की मांग की गई है. बता दें कि 25 सितम्बर को बांकेबाजार थाने के हरनकेल गांव के दो युवकों के साथ पुलिस ने तब अकारण मारपीट की थी, जब वह अपनी कार पर सवार होकर बांकेबाजार की तरफ जा रहे थे.
इसे भी पढ़ें : Bihar Weather : मेला घूमने का है प्लान तो छाता रखे अपने साथ, इन जिलों में होगी बारिश
पुलिस की छवि को बिगाड़ने वाले कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई
जाहिर है कि आमजनों के साथ बुरा बर्ताव कर फ्रेंडली पुलिस की छवि को बिगाड़ने वाले अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ जिला पुलिस मुख्यालय ने जीरो टॉलरेंस की नीति अख्तियार कर ली है. एसएसपी ने कहा है कि किसी के साथ बुरा वर्ताव नहीं किया जाना चाहिए। इससे पुलिस की छवि खराब होती है। उन्होंने जिला पुलिस बल के सभी अधिकारियों और कर्मियों को मैसेज भी दे दिया है.
इसे भी पढ़ें : बिहार में है दुनिया का सबसे चमत्कारी मंदिर, जहां बलि देने पर नहीं निकलता बकरे का खून