Yogi के मंत्री ने बिहार को बताया चारा चोर वाला प्रदेश…, मचा बवाल, जानें क्या है पूरा मामला..
Yogi के मंत्री ने बिहार को लेकर कहा- उस प्रदेश की हम क्या बात करें.जहां चारा खानेका काम होता है. अराजकता है,भ्रष्टाचार है,नौकरियों के भीतर परिवारवाद है.
यूपी विधानसभा में बिहार पर चर्चा होते ही बवाल शुरू हो गया है. बजट (UP Budget) पर चर्चा के दौरान प्रश्नोत्तर काल में सपा विधायक संग्राम सिंह ने बिहार का उदाहरण देते हुए यूपी में भी जातिवार जनगणना पर सवाल किया. इसपर योगी सरकार (Yogi Government UP) में मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि उस प्रदेश की हम क्या बात करें. जहां चारा खाने का काम होता है. अराजकता है, भ्रष्टाचार है, नौकरियों के भीतर परिवारवाद है. यूपी इस सब से काफी आगे निकल गया है. यूपी को अब रिवर्स बिहार की ओर नहीं ले जाना चाहता है. मंत्री के इस बयान के बाद सदन में हंगामा मच गया. सपा विधायक वेल में आकर प्रदर्शन करने लगे. शिवपाल की अगुवाई में सपा के विधायक हंगामा करने लगे.
दरअसल, यह पूरा वाक्या गुरुवार का है. उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट (UP Budget) पर चर्चा के दौरान प्रश्नोत्तर काल में सपा विधायक संग्राम सिंह ने बिहार का उदाहरण देते हुए यूपी में जातिवार जनगणना (Cast Census) के बारे में सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि ‘आज पूरे देश और प्रदेश में जातिवार जनगणना को लेकर लोग आक्रोशित हैं. जो रिपोर्ट है उसके अनुसार इस देश के एक प्रतिशत लोगों के पास देश के 40 प्रतिशत लोगों के बराबर संसाधन है. और तकरीबन 50 फीसदी आबादी, 3 फीसदी संसाधनों में गुजारा करती है. यह इतनी असमानता की खाई पैदा हो गई है. देश की बहुसंख्यक आबादी जो पिछड़े वर्ग से है, जिसका हितैषी होने का दावा बीजेपी करती है.
मैं सरकार से जानना चाह रहा हूं कि क्या यूपी में जातिवार जनगणना कराने पर सरकार विचार कर रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि जब तक ऐसा नहीं होता है तब तक यह खाई पटने वाली नहीं है.’ सपा विधायक के सवाल पर जवाब देते हुए यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा, ‘जनगणना का काम भारतीय संविधान के अनुच्छेद 246 के अनुसार भारत सरकार का है. संघ सूची के क्रमांक 69 पर इस बात का उल्लेख है. जनगणना का काम भारत सरकार कराएगी. इसके लिए भारत सरकार ने एक अधिनियम और नियमावली भी बना कर रखी है. इसलिए यह भारत सरकार के अधिकार क्षेत्र के तहत आता है.
सपा विधायक के सावल पर बिहार की चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि उस प्रदेश की हम क्या बात करें. जहां चारा खाने का काम होता है. अराजकता है, भ्रष्टाचार है, नौकरियों के भीतर परिवारवाद है. यूपी इस सब से काफी आगे निकल गया है. हम यूपी को अब रिवर्स बिहार की ओर नहीं ले जाना चाहते है. मंत्री के इस बयान के बाद सदन में हंगामा मच गया. सपा विधायक वेल में आकर प्रदर्शन करने लगे. शिवपाल की अगुवाई में सपा के विधायक हंगामा करने लगे.