UP Elections: जदयू के उम्मीदवारों की आज होगी घोषणा, उम्मीदवारों की सूची लेकर केसी त्यागी पहुंचे दिल्ली

जदयू की टिकट पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पहले से ही 51 नेताओं ने पार्टी कार्यालय में पांच-पांच हजार रुपये जमा करवाए थे. बैठक के बाद उन सभी के नामों की सूची लेकर दिल्ली जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2022 2:53 PM

पटना. यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू के उम्मीदवारों की घोषणा बुधवार को नई दिल्ली में होगी. जदयू के राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, केंद्रीय इस्पात मंत्री और जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह, यूपी के प्रभारी और जदयू के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी, यूपी जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. यह जानकारी मंगलवार को पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और प्रधान राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने दी.

इस बैठक में यूपी जदयू अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल सहित उत्तर प्रदेश के सभी पार्टी कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे. केसी त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मसले को लेकर लखनऊ के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई थी. जदयू की टिकट पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पहले से ही 51 नेताओं ने पार्टी कार्यालय में पांच-पांच हजार रुपये जमा करवाए थे. बैठक के बाद उन सभी के नामों की सूची लेकर दिल्ली जा रहे हैं. सभी के नामों पर दिल्ली में आयोजित बैठक में विचार विमर्श के बाद पार्टी अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेगी.

घोषणा पत्र में जातीय जनगणना का रहेगा जिक्र

लखनऊ के पार्टी कार्यालय में संबोधन के दौरान केसी त्यागी ने पार्टी नेताओं से कहा कि चुनाव के घोषणा पत्र में मुख्य रूप से कुछ बातों को शामिल किया जाएगा. इसमें जातीय जनगणना करवाने, न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने और विकास के लिए बिहार मॉडल लागू करने की बात शामिल रहेगी. केसी त्यागी ने कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पिछड़ा वर्ग के चेहरे के तौर पर अनुप्रिया पटेल के अपना दल को 15 सीट देने की घोषणा की. वही नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जदयू को एक भी सीट देने की घोषणा नहीं की गई.

Next Article

Exit mobile version