29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Elections भाजपा पर जमकर बरसे मुकेश सहनी, जानिए प्रियंका गांधी को क्यों कहा धन्यवाद

UP Elections सूबे में सरकार के मंत्री मुकेश सहनी ने यूपी में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि उसे हमसे डरना चाहिए.

राजेश कुमार ओझा

पटना. यूपी चुनाव (UP Elections) को लेकर भाजपा और वीआईपी अब खुलकर आमने सामने आ चुकी है. बिहार में एनडीए गठबंधन के साथी व सूबे में सरकार के मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने यूपी में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि उसे हमसे डरना चाहिए. मुकेश सहनी प्रभात खबर के साथ विशेष बातचीत कर रहे थे.उन्होंने कहा कि यूपी में हमारी संख्या 15 प्रतिशत है. जीत हार में हमारी एक अहम भूमिका है. भाजपा को यह पता है, इसलिए उन्हें हमसे डरना चाहिए. भाजपा सांसद के द्वारा अनुकंपा पर मंत्री वाले बयान पर कहा कि बिहार में जो सरकार है, वो चार दलों के गठबंधन की सरकार है. हम भी उसके एक पार्ट हैं.

भाजपा सांसद ने मुकेश को  कहा अनुकंपा पर बने हैं मंत्री

दरअसल, मुकेश सहनी भाजपा सांसद अजय निषाद (Ajay Nishad) के ताजा बयान पर भड़के हुए हैं. बताते चलें कि अजय निषाद ने उनपर तंज कसते हुए कहा कि उनकी महत्वाकांक्षा काफी अधिक है. राजनीति में वो बहुत जल्दी, बहुत कुछ हासिल कर लेना चाहते हैं. लेकिन सच्चाई इससे भिन्न है. वो भूल रहे हैं कि बीजेपी की अनुकंपा पर वो मंत्री हैं. इसपर पलटवार करते हुए मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने कहा कि अजय निषाद खुद की भाषा नहीं बोल रहे हैं. वो बीजेपी के कहने पर “भौंक” रहे हैं. बीजेपी बोलेगी चुप रहने को तो वो चुप रहेंगे. बीजेपी के कौन लोग ये बोल रहे हैं, ये मुझे नहीं मालूम, लेकिन पार्टी के स्तर से ही वो बोल रहे हैं. इस पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन इस बात से थोड़ी तकलीफ है कि हमारे समाज का बेटा ही हमारे बारे में ऐसा बोल रहा है.

प्रियंका गांधी को कहा धन्यवाद

मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने कहा कि प्रियंका गांधी हमारे समाज के लिए लड़ रही हैं. उनको धन्यवाद, लेकिन कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि हमारी पार्टी यूपी में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. मुकेश सहनी ने कहा कि यूपी में हमारी पार्टी 167 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बताते चलें कि मुकेश सहनी इन दिनों विधान सभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में ही लगातार कैंप कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें