Bihar News: बिहार के लखीसराय का रहने वाला लड़का और उत्तर प्रदेश के वृंदावन की रहने वाली लड़की. दोनों की एक दूसरे से जान पहचान फेसबुक के जरिये हुई. दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार के रिश्ते में बदल गयी. कुछ समय बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ ही जीवन बिताने का फैसला ले लिया और तय किया कि वो विवाह करेंगे. बिहार में ही दोनों ने कोर्ट मैरिज किया लेकिन फिर यूपी पुलिस ने बिहार में दस्तक दिया और दोनों को फिर से संघर्ष के रास्ते पर लौटना पड़ा.
एक युवक व युवती की फेसबुक पर दोस्ती हुई और फिर दोनों ने शादी रचा ली. लड़की यूपी के वृंदावन की रहनेवाली है, जबकि लड़का मेदनीचौकी के किरणपुर गांव का रहनेवाला है. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का खुलासा तब हुआ जब लड़की के परिजन उसे ढूंढ़ते हुए मेदनीचौकी थाने पहुंच गये. लड़की के परिजन अकेले नहीं आए बल्कि उत्तर प्रदेश की पुलिस भी उनके साथ थी. इधर जानकारी मिली कि प्रेमी जोड़ों ने कोर्ट में विवाह भी कर लिया है.
जानकारी के अनुसार लड़का-लड़की दोनों का प्रेम फेसबुक पर शुरू हुआ. इसके बाद लड़की वृंदावन से चलकर किरणपुर गांव के वार्ड संख्या 8 निवासी परमानंद साव के पुत्र राहुल साव उर्फ कारू के पास पहुंच गयी. यहां आने के बाद उसने राहुल को फोन कर बुलाया. इसके बाद दोनों अशोकधाम गये फिर कोर्ट में शादी कर ली. लड़का और लड़की दोनों बालिग बताए जा रहे हैं. उधर, युवती के परिजन भी पीछ़े-पीछे मेदनीचौकी थाना पहुंचे गये. साथ में वृंदावन पुलिस भी युवती को बरामद करने आयी.
Also Read: Bihar: स्कूल के बच्चे जान हथेली पर रखकर पाते एक पेट भोजन, खतरनाक चढ़ाई पार कर गंदे पानी में धोते थाली
इस संबंध में मेदनीचौकी थानाध्यक्ष अतहर रब्बानी ने बताया कि सूचना पर उक्त युवक-युवती को हिरासत में लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चूकि ये मामला यूपी का है और वहीं शिकायत दर्ज है इसलिए इस मामले में कानूनी कार्रवाई अब यूपी पुलिस ही करेगी. बताया कि लड़की से कोर्ट में बयान करवाया जायेगा.
Posted By: Thakur Shaktilochan