UP Politics: बिहार में बीएसपी की एंट्री, इन वोटरों पर मायावती की नजर

UP Politics: बीएसपी सुप्रमो मायावती ने बिहार में अपनी पार्टी को मजबूत करने की रणनीति बनाने पर काम शुरू कर दिया है. इस कदम में उनकी पार्टी में बिहार बसपा पदाधिकारियों ने काम शुरू कर दिया है. साथ ही मायावती को पीएम बनाने का संकल्प भी लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2023 12:18 PM

UP Politics: लखनऊ. बीएसपी सुप्रमो मायावती ने बिहार में अपनी पार्टी को मजबूत करने की रणनीति बनाने पर काम शुरू कर दिया है. इस कदम में उनकी पार्टी में बिहार बसपा पदाधिकारियों ने काम शुरू कर दिया है. साथ ही मायावती को पीएम बनाने का संकल्प भी लिया है. वहीं, दूसरी तरफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए बैठक कर रहे हैं. बीजेपी विरोधी दलों से बातचीत कर रहे हैं कि कैसे एकजुट होकर लोकसभा 2024 का चुनाव लड़ा जाए. अब बीएसपी की बिहार में पूर्ण रूप से एंट्री हो चुकी है. अगर बीएसपी प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो महागठबंधन को तगड़ा नुकसान हो सकता है, क्योंकि बिहार में दलित वोट बैंक पर नीतीश कुमार और पासवान का हक माना जाता है. बीएसपी के बिहार में चुनाव लड़ने से सियासी हलकों में ये चर्चा होने लगी की क्या मायावती सीएम नीतीश कुमार को टक्कर देने वाली है.

Next Article

Exit mobile version