यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर विधानसभा का रिजल्ट आज, हर पल की अपडेट जानने के लिए पढ़े प्रभात खबर

अधिकांश एग्ज़िट पोल्स में बीजेपी को बहुमत मिलने या सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने का अनुमान जताया गया है. यूपी में रुझानों के अनुसार बीजेपी आगे चल रही है. यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर विधानसभा का रिजल्ट जानने के लिए जुड़े रहे प्रभात खबर के साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2022 9:00 AM

आज उत्‍तर प्रदेश सहित पांच राज्य (पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा के विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. कई सीटों पर रुझान भी आने शुरू हो चुके है. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है. राजनीतिक दलों और नेताओं से लेकर आम आदमी की नजरें नतीजों पर टिकी हुई हैं. अधिकांश एग्ज़िट पोल्स में बीजेपी को बहुमत मिलने या सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने का अनुमान जताया गया है. यूपी में रुझानों के अनुसार बीजेपी आगे चल रही है.

मतगणना शुरू हो चुकी है. हम आपको बता दें जिस तरह से चुनाव ऐलान के साथ ही प्रभात खबर आपके सामने चुनावी चरणों की तारीखों के साथ ही हर पार्टी के प्रत्याशियों की अपडेट लिस्ट पेश करता रहा. उसी तरह से आज मतगणना के दिन हम पल-पल सीटवार रुझान और नतीजे भी हम लगातार अपडेट करते रहेंगे. आपको पूरे उत्तर प्रदेश में विधानसभा की एक-एक सीट पर स्थिति देखने को मिलेगी. हर पल की अपडेट जानने के लिए आप पढ़ते रहे प्रभात खबर…

यूपी विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरुआती काउंटिंग में 100 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. जबकि सपा के 57 उम्मीदवार बढ़त बना चुके हैं. पोस्टल बैलेट की गिनती में 72 सीटों पर भाजपा और सहयोगी दलों के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, जबकि सपा के 53 उम्मीदवार बढ़त बना चुके हैं. जनता ने किस पार्टी को अगले पांच साल के लिए सत्ता सौंपी है, थोड़ी देर में तस्वीर साफ हो जाएगी.

अब ज्यादा इंतजार करने का समय नहीं बचा है. जैसे-जैसे काउंटिंग बढ़ेगी, उम्मीदवारों की धड़कने बढ़ती जाएगी और यूपी, उत्तराखंड, पंचाब, गोवा, मणिपुर चुनाव की स्थिति स्पष्ट होती जाएगी. यहां हम आपको पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी तक यानी नोएडा-गाजियाबाद से लेकर गोरखपुर-बलिया तक की सभी 403 विधानसभा सीटों के रुझानों और नतीजों का अपडेट लगातार देते रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version