पटना. बिहार को पहले एक्सप्रेस वे की मंजूरी मिल गयी है. यूपी के गाजीपर से शुरू होने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस को बक्सर तक बढ़ाया जायेगा. केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. गडकरी ने कहा कि यूपी के पूर्वांचल में 618 करोड़ रुपए की लागत से 17 किमी लंबाई के ग्रीनफील्ड चार लेन बक्सर लिंक की स्वीकृति प्रदान की गयी है. यह सड़क यूपी सरकार द्वारा बनाये गये पूर्वांचल एक्स्प्रेस-वे को लखनऊ से बिहार तक जोड़ेगा. जल्द ही इस प्रोजेक्ट का काम शुरू होगा.
जैसा कि आपको मालूम है कि केंद्र सरकार मुजफ्फरपुर-बरौनी और मोकामा-मुंगेर फोरलेन एनएच का निर्माण शुरू करने की तैयारी भी कर रही है. इन सड़कों को फोरलेन बनने से यातायात सुविधा का विकास होगा. साथ ही पटना तक पहुंचने में समय की बचत होगी. मुजफ्फरपुर-बरौनी के बीच मौजूदा टू-लेन एनएच-122 (पुराना एनएच 28) की चौड़ाई भी बढ़ाने की योजना है. यह 116.23 किमी लंबी फोरलेन सड़क बनेगी.
यूपी से पूर्वांचल एक्सप्रेस बिहार के बक्सर तक पहुंच रही है, इधर पटना से बक्सर तक करीब 125 किमी की लंबाई में फोरलेन एनएच का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है. दोनों सड़कों पर आवागमन शुरू होने से पटना से बक्सर-हैदरिया से होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस के माध्यम से दिल्ली आना-जाना आसान हो जायेगा.
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से बक्सर से हैदरिया तक फोरलेन सड़क बनाने की मंजूरी मिल चुकी है. करीब 22.66 किमी लंबी इस सड़क की अनुामानित लागत 1769 करोड़ रुपये है. इस सड़क की डीपीआर बनायी जा रही है. डीपीआर पर केंद्र की मंजूरी मिलते ही इसी साल सड़क बनाने का काम शुरू हो जायेगा. उम्मीद की जा रही है कि इस सड़क का निर्माण इस साल के अंत तक शुरू कर दिया जायेगा.