Varanasi News: उत्तर प्रदेश दारोगा सीधी भर्ती परीक्षा (UP SI Recruitment Exams) में मुन्ना भाईयों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है. अब वाराणसी के चितईपुर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार मुन्ना भाई को न्यायालय के सामने पेश किया गया. पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर दोनों आरोपियों को करौंदी स्थित गांधी मेमोरियल स्कूल से गिरफ्तार किया.
सोमवार को पहली पाली की परीक्षा के दौरान एक ही रौल नंबर, फोटो, नाम से दो लोग परीक्षा देने पहुंचे. जांच के दौरान सेंटर पर दोनों को जब पकड़ा गया तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. पुलिस ने प्रयागाराज के मिसकुरी मैदा थाना करौंदिया के विद्याशंकर को पकड़ा. वहीं, बिहार के गया के वाराचट्टी प्रखंड के धनगई पंचायत स्थित पतलूका दहमनीन निवासी विश्वजीत कुमार को भी पकड़ा गया. पुलिस ने बताया दोनों अनुचित लाभ लेने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें पकड़ा गया.
पुलिस ने बताया सूचना मिलने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान दोनों ने कई राज खोले हैं. दोनों की जांच के दौरान दो आधार कार्ड, उसकी छायाप्रति और दो प्रवेश पत्र भी बरामद किए गए हैं. दोनों से पूछताछ में अन्य लोगों का संलिप्तता पता लगाई जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर दोनों के पीछे और कौन लोग शामिल हैं. फिलहाल, मामले की जांच करने की बात सामने आई है.
(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)