14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू अकेले दम पर लड़ेगा यूपी विधानसभा का चुनाव, प्रत्याशियों की सूची हो रही तैयार, जल्द होगी घोषणा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव बतौर जदयू प्रत्याशी लड़ने के लिए 51 नेताओं ने पांच-पांच हजार रुपये लखनऊ स्थित जदयू प्रदेश कार्यालय में जमा करवाया है. मंगलवार की बैठक में इन सभी के नाम पर भी विचार किया जायेगा.

भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने की बात नहीं बनने के बाद जदयू ने अकेले दम पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय शनिवार को लिया है. अब पार्टी अपने प्रत्याशियों की सूची तैयार कर रही है. इसकी घोषणा जल्द ही की जायेगी. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने नयी दिल्ली में यूपी के प्रदेश अध्यक्ष समेत महत्वपूर्ण नेताओं की बैठक बुलायी है. बैठक में जदयू अपनी सीटे चिह्नित करेगा और अपने दम पर चुनाव मैदान में उतरेगा. पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह ने इसकी पुष्टि की है.

जानकारी के अनुसार लखनऊ में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने सभी संभावित उम्मीद्वारों और पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों को आमंत्रित किया है. जदयू के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी केसी त्यागी ने कहा कि जदयू अब अकेले दम पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेगा. इसके लिए पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा मंगलवार की बैठक के बाद की जायेगी.

सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव बतौर जदयू प्रत्याशी लड़ने के लिए 51 नेताओं ने पांच-पांच हजार रुपये लखनऊ स्थित जदयू प्रदेश कार्यालय में जमा करवाया है. मंगलवार की बैठक में इन सभी के नाम पर भी विचार किया जायेगा. पार्टी की नजर बिहार से सटे उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती विधानसभा क्षेत्र पर है. इसके साथ ही पार्टी सभी समुदायों की भावनाओं और अपने जनाधार को ध्यान में रखते हुए अपना प्रत्याशी घोषित करने की तैयारी कर रही है.

Also Read: बिहार में अब धीमी होने लगी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, राज्य में मिले 6325 नये पॉजिटिव, पटना में 2305 केस

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि हमने यूपी में चुनाव लड़ने वाली सीटों की सूची केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के माध्यम से भाजपा को सौंप दी थी. अभी तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है. हमलोगों ने अकेले यूपी में चुनाव लड़ने की तैयारी की है. यूपी प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य महत्वपूर्ण लोगों को दिल्ली बुलाया है. इसमे बैठकर सीटे चिन्हित की जायेगी. हम यूपी चुनाव लड़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें