यूपी की महिला ने थानेदार पर बंधन बनाकर दुष्कर्म करने का लगाया आरोप, किशनगंज के एसपी ने दर्ज कराया केस
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला पर एक फरियादी दलित महिला ने गंभीर आरोप लगाये हैं. महिला ने थानाध्यक्ष पर मुखिया प्रतिनिधि के साथ मिलकर 8 दिनों तक जबरन अपने आवास में रखने का आरोप लगाया है.
किशनगंज. किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला पर एक फरियादी दलित महिला ने गंभीर आरोप लगाये हैं. महिला ने थानाध्यक्ष पर मुखिया प्रतिनिधि के साथ मिलकर 8 दिनों तक जबरन अपने आवास में रखने का आरोप लगाया है. अपने आरोप में महिला ने कहा है कि थानाध्यक्ष ने उसके साथ दुराचार किया है.साथ ही दो लाख रुपये लेकर थाने से छोड़ा है. महिला ने इस पूरे मामले में स्थानीय डाक पोखर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज यादव भी को भी सह अभियुक्त बनाया है.
थानाध्यक्ष पर लगाया दुष्कर्म का आरोपयूपी की रहने वाली पीड़ित महिला पिछले दिनों अपने पति को खोजने के लिए बिहार के किशनगंज जिले टेढ़ागाछ थाना पहुंची थी. अपने पति को ढूंढने में सहयोग की अपेक्षा लेकर जब महिला थानाध्यक्ष से मिली तो थानाध्यक्ष टेढ़ागाछ नीरज कुमार निराला ने उसको 8 दिनों तक अपने आवास पर रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया. ऐसा पीड़ित महिला का आरोप है, जिस आधार पर थानाध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बताया जाता है कि आठ दिनों बाद जब वो थानाध्यक्ष की गिरफ्त से बाहर आयी तो पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक किशनगंज डा इनामुल हक मेंगनू को पूरी घटना की जानकारी दी. महिला की फरियाद सुनने के बाद एसपी डा इनामुल हक मेंगनू ने टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला और डाकपोखर के मुखिया प्रतिनिधि मनोज यादव पर टेढ़ागाछ थाने में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. एसपी के आदेश के बाद दोनों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद इलाके में सनसनी है. घटना के प्रकाश में आते ही थानाध्यक्ष सहित दोनों आरोपित फरार है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.