17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू में रालोसपा के विलय पर उपेंद्र आज करेंगे टीम के साथ मंथन, कल कर सकते हैं अगले कदम की घोषणा

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का जदयू में विलय होगा कि नहीं, दो दिनों में स्पष्ट हो होने की उम्मीद है. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा शनिवार और रविवार को अपने सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

पटना. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का जदयू में विलय होगा कि नहीं, दो दिनों में स्पष्ट हो होने की उम्मीद है. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा शनिवार और रविवार को अपने सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

इसी में आगे की रणनीति तय की जायेगी. सूत्रों के अनुसार शनिवार को मंथन कर रविवार को वह अपने अगले कदम की घोषणा करेंगे.

पार्टी प्रवक्ता भोला शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार रालोसपा की राष्ट्रीय परिषद, राष्ट्रीय कमेटी, राज्य परिषद , प्रदेश कमेटी और जिला अध्यक्षों की दो दिनों की बैठक शनिवार से शुरू हो रही है.

आशियाना नगर में 11 बजे से यह शुरू होगी भविष्य को लेकर की दो दिनों की बैठक. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुशवाहा का जदयू में जाना करीब- करीब तय है. दो दिनों तक मंथन इस बात पर होगा कि विलय का रूप क्या होगा.

पार्टी में अब तक कुशवाहा का साथ देते आये नेता- कार्यकर्ताओं को भविष्य किस तरह सुरक्षित किया जाये इस पर विचार कर रही है. हालांकि तीन मार्च को रालोसपा के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस पर कुशवाहा ने विलय की बातों को खारिज किया था,लेकिन जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह के विलय संबंधी बयान पर टिप्पणी भी नहीं की थी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें