पटना. जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा गुरुवार को दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए हैं. उपेंद्र कुशवाहा पिछले कुछ दिनों से अपने बयानों को लेकर चर्चा में थे. उपेंद्र कुशवाहा के दिये बयानों को लेकर इधर राजद उनपर लगाम लगाने की मांग कर रहा था तो राजनीतिक विश्लेषक उनके पाला बदलने की आशंका जता रहे हैं. इस बीच उपेंद्र कुशवाहा के दिल्ली एम्स में एडमिट होने की सूचना आ रही हैं. उपेंद्र कुशवाहा खुद इसकी जानकारी दी है. उन्होंने एम्स वाली अपनी तस्वीर को साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि वह दिल्ली एम्स में एडमिट हो गये हैं.
एमएलसी और जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी तस्वीर को साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि रूटीन चेकअप के लिए वह दिल्ली एम्स में एडमिट हो गये हैं और अगले 3 दिनों तक वह दिल्ली एम्स में ही भर्ती रहेंगे. उन्होंने किसी प्रकार की सेहम में शिकायत की बात नहीं कही है. उन्होंने यह भी नहीं बताया है कि यह रूटीन चेकअप का कार्यक्रम पहले से तय था या अचानक बना है.
उनका यूं अचानक एम्स में भर्ती होना इसलिए चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि उपेंद्र कुशवाहा को लेकर पिछले दिनों बिहार की सियासत तेज रही. एक ओर राजद के सुधाकर सिंह बयान पर बयान दिये जा रहे थे तो दूसरी ओर उपेंद्र कुशवाहा मोरचा संभाल रखे थे. सुधाकर सिंह को राजद की ओर से नोटिस थमाये जाने के बाद जदयू की ओर से उपेंद्र कुशवाहा पर भी कार्रवाई की बात उठ रही थी. रामचरितमानस विवाद को लेकर भी कुशवाहा ने मंत्री चंद्रशेखर को घेरा था, लेकिन फिलहाल कुशवाहा बिहार की राजनीति से दूर दिल्ली एम्स में अपना रूटीन चेकअप करा रहे हैं.