बिहार: उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा दावा, जदयू में जल्द होगी बड़ी टूट, जदयू की दो टूक- हिम्मत है तो..
बिहार की राजनीति उपेंद्र कुशवाहा के दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात के बाद गर्म है. उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि जदयू के कई बड़े नेता दूसरे दलों के संपर्क में हैं.
बिहार की राजनीति उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात के बाद गर्म है. उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि जदयू के कई बड़े नेता दूसरे दलों के संपर्क में हैं. जदयू डूबती नाव है. कई नेता हमारे साथ भी आना चाहते हैं. भगदड़ मचेगी तो जदयू में कोई नहीं बचेगा. बता दें कि हाल ही में, उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू से अलग होकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी बनाया है.
जदयू प्रवक्ता ने किया पलटवार
उपेंद्र कुशवाहा के दावे पर जदयू ने पलटवार कर दिया है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कुशवाहा को ललकारते हुए कहा कि हिम्मत है तो जदयू को तोड़कर दिखाएं. उपेंद्र कुशवाहा किसी अभियान में लगे हैं. अगर सफल होंगे तो उन्हें मोदी और अमित शाह का आशीर्वाद मिलेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को बहुत कुछ दिया है. 2015 चुनाव का परिणाम सबको मालूम है. गौरतलब है कि कुशवाहा जदयू के भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ने और महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के बाद बागी हो गए थे. फिर उन्होंने जदयू छोड़ कर अपनी पार्टी बनायी.
Also Read: बिहार: नालंदा में जोरदार धमाका, 2 लोग जख्मी, डीएम के साथ एसपी भी पहुंचे, फॉरेंसिक टीम कर रही जांच
मोदी से सीएम का मुकाबला नहीं: उपेंद्र
अमित शाह से मुलाकात के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है. नीतीश कुमार बिहार में जिन पार्टियों के साथ गठबंधन में हैं, दिल्ली में जाकर उन्ही पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की है. इसमें उन्होंने नया कुछ भी नहीं किया है. बता दें कि अटक लगायी जा रही है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं. इस पर सवाल पूछे जाने पर कुशवाहा ने कहा कि समय आने पर इसका जवाब देंगे. जब मुलाकात हुई है तो निश्चित रुप से कुछ न कुछ तो बात हुई होगी.