बिहार में सियासी घमासान के बीच जदयू नेता और विधानपरिषद सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है. बिना किसी का नाम लिए कुशवाहा ने कहा कि बिहार में दो हो कॉल्ड भतीजा खुद को पार्टी का मालिक समझ बैठे हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता है कि इसका अंजाम बुरा होता है.
एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में जो दो सो कॉल्ड भतीजा हैं, जो अपने को नेता और पार्टी का मालिक समझ बैठे हैं. ऐसे रवैये पर पार्टी में टूट होती ही है. बताया जाता है कि उपेंद्र कुशवाहा का निशाना तेजस्वी यादव की ओर था.
जेडीयू नहीं जिम्मेदार- क्या लोजपा में टूट जेडीयू के इशारों पर हुई है? इस सवाल के जवाब में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ये बेबुनियाद बातें हैं. किसी के परिवार में हुए झगड़े से हम लोगों का क्या लेना-देना है? कुशवाहा ने आगे कहा कि चिराग पासवान वजह से लोजपा में टूट हुई है.
इधर, लोजपा में टूट पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि जो बोइयेगा वही तो काटियेगा. बिना मेहनत के यदि पद मिल जाता है तो परिणाम ऐसा ही होता है. पद पाना और उसे पचाना महत्वपूर्ण होता है. पद प्राप्त करने के बाद अपने वरिष्ठ और सहयोगियों का सम्मान करना चाहिए.
पशुपति पारस की बैठक आज– वहीं राजधानी दिल्ली में आज पशुपति पारस के नेतृत्व में लोजपा की बैठक होगी. लोजपा की बैठक में पशुपति पारस को अध्यक्ष चुना जा सकता है. बताया जा रहा है कि बैठक के बाद पशुपति पारस चुनाव आयोग जा सकते हैं. वहां पर वे पार्टी के उपर क्लेम भी कर सकते हैं.
Posted By : Avinish Kumar Mishra