NDA Meeting में शामिल होने के लिए उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली रवाना, जानें से पहले PM मोदी को लेकर कही बड़ी बात

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने विपक्षी बैठक पर कहा कि पटना में जो बैठक हुई थी उसमें जो 17 दल के नेता आए थे उनमें से 3 नेता NDA गठबंधन में चले आए हैं. विपक्ष कभी एकजुट नहीं होगा.अब तो विपक्ष हर दिन टूट रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2023 1:50 PM
an image

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर मंगलवार को उपेंद्र कुशवाहा नई दिल्ली रवाना हुए. दिल्ली रवाना होने से पहले उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए जा रहा हूं. एनडीए का कुनबा बढ़ते जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी का किसी से कोई मुकाबला नहीं किया जा सकता है. एनडीए में शामिल होने को लेकर शर्तों पर उन्होंने कहा कि एनडीए में शामिल हुए हैं और एनडीए एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगा. शर्त की इसमें कोई बात नहीं है.

मिलकर चुनाव लड़ना है- उपेंद्र कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सभी लोग 2024 में एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए का कुनबा हर दिन बढ़ रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी का हर किसी को नेतृत्व पसंद है.इसलिए ही ऐसा हो रहा है. कुशवाहा ने कहा कि पूरे देश में फिलहाल कोई विकल्प भी नहीं है.इसलिए एक बार फिर से देश में एनडीए की सरकार बनेगी. बेंगलुरु में सीएम नीतीश के पोस्टर पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि महाराष्ट्र में भी पोस्टर जारी हुआ था. जेडीयू से जुड़े जो लोग हैं उन्होंने महाराष्ट्र में पोस्टर लगवा दिया, उसी तरह बेंगलुरु में जेडीयू से जुड़े किसी ने पोस्टर लगवा दिया है. पोस्टर तो कोई कहीं भी लगा सकता है. इसका क्या मतलब है?

विपक्ष हर दिन टूट रहा है

चिराग पासवान के चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि आज NDA गठबंधन की बैठक हो रही है. मैं भी इस बैठक में जा रहा हूं. 2024 को फिर से चुनाव में NDA गठबंधन को दो तिहाई बहुमत मिलेगा. 23 जून को भी विपक्ष की बैठक हुई थी. लेकिन क्या हुआ? उस बैठक में जो 17 दल के नेता आए थे उनमें से 3 नेता NDA गठबंधन में चले आए हैं. विपक्ष कभी एकजुट नहीं होगा.अब तो विपक्ष हर दिन टूट रहा है. रालोजपा के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि 2024 में जब भी लोकसभा का चुनाव होगा, एनडीए को दो तिहाई बहुमत हासिल होगा. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. एनडीए की बैठक के बारे श्री पारस ने कहा कि बैठक में हमलोग आमंत्रित थे. मेरे दल से दो व्यक्ति इसमें शामिल हुए. नवादा के सांसद चंदन सिंह और वे खुद बैठक में गये. भतीजे चिराग पासवान को लेकर पारस ने कहा कि मैं एनडीए का पुराना पार्टनर हूं, चिराग अभी नये आये हैं. कहा कि स्व रामविलास पासवान नौ बार हाजीपुर के सांसद रहे. जब वो राज्यसभा के सदस्य बने तो मुझे हाजीपुर से चुनाव लड़ने को कहा. जीते जी मुझे अपना उत्तराधिकारी बनाया. पारस ने कहा जब तक मैं राजनीति में जिंदा रहूंगा, हाजीपुर की सेवा करता रहूंगा और एनडीए का अंग रहेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो जहां के सांसद हैं, उन्हें वहां की जनता के बीच जाना चाहिए.

मांझी ने किया पीएम मोदी का स्वागत

एनडीए की बैठक के लिए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अशोका होटल पहुंचे तो उनका स्वागत बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने गुलदस्ता देकर किया. प्रधानमंत्री ने मांझी से बातचीत भी की. एनडीए की बैठक में मांझी और उनके पुत्र हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा संतोष कुमार शामिल हुए.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं. इनको हटाने के लिए विपक्ष कुचक्र कर रहा है. मोदी का कोई विकल्प नहीं है पूशे देश में. विपक्षी दल सत्ता के लिए एक छत के नीचे आना चाहते हैं. बिना बारात कोई दुल्हा नहीं हो सकता. मांझी ने कहा कि नरेंद्र मोदी विश्व के नेता हें, इनका सामना करने वाला कोई नहीं है.

Exit mobile version