नीतीश कुमार से मिले उपेंद्र कुशवाहा, जल्द हो सकते हैं जदयू में शामिल
राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा है कि कुशवाहा जल्द ही जदयू में शामिल होंगे. वैसे जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद बशिष्ठ नारायण सिंह ने केवल इस मुलाकात की पुष्टि की है.
पटना. बिहार चुनाव में उम्मीद से कम सफलता मिलने के बाद जदयू लगातार अपनी ताकत बढ़ाने में लगा हुआ है.
इसी क्रम में रविवार को बिहार की राजनीति में एक नया समीकरण बनने की संभावना जगी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रालोसपा प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार देर शाम मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की.
राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा है कि कुशवाहा जल्द ही जदयू में शामिल होंगे. वैसे जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद बशिष्ठ नारायण सिंह ने केवल इस मुलाकात की पुष्टि की है.
उन्होंने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा के पार्टी में आने से जदयू को ताकत मिलेगी. वे पहले भी साथ रहे हैं. बीच में संबंधों में थोड़ी दूरी हो गयी थी. हालांकि उपेंद्र कुशवाहा जदयू में कब शामिल होंगे, यह तय नहीं है.
गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कुछ दिन पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. इसके बाद से उनके जदयू के साथ गठबंधन या जदयू में शामिल होने की चर्चाएं तेज हो गयी थीं.
Posted by Ashish Jha