16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के उपमुख्यमंत्री बनेंगे उपेंद्र कुशवाहा? क्या सीएम नीतीश कुमार से किये डिमांड, जानिये खुद क्या बोले…

Bihar Politics: जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के डिप्टी सीएम बनने को लेकर चर्चाएं तेज है. इसे लेकर खुद कुशवाहा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं मंत्रीमंडल विस्तार पर भी उपेंद्र कुशवाहा बोले हैं. जानिये प्रतिक्रिया..

Bihar Politics: बिहार की सियासत में अभी एक अलग ही माहौल बना हुआ है. महागठबंधन के नेताओं का दावा है कि अंदर सबकुछ ठीक चल रहा है लेकिन बयानबाजी से जदयू और राजद दोनों खेमों के नेता चर्चा का एक मुद्दा सामने दे चुके हैं. इधर मंत्रीमंडल विस्तार की भी सुगबुगाहट है. इस बीच अभी सबसे अधिक चर्चे में दो सवाल है. पहला तो यह कि क्या बिहार में अब दो उपमुख्यमंत्री होंगे. और दूसरा यह कि क्या उपेंद्र कुशवाहा को दूसरा डिप्टी सीएम बनाने की तैयारी है. जानिये पूरे मामले पर खुद उपेंद्र कुशवाहा क्या कहते हैं.

उपेंद्र कुशवाहा मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले

जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पत्रकारों से बता कर रहे थे. इस दौरान उनसे खरमास के बाद मंत्रिमंडल विस्तार और उसमें उनके उपमुख्यमंत्री बनने की चर्चा के बारे में सवाल किया गया. उपेंद्र कुशवाहा की प्रतिक्रिया भी इसपर आई. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री बनने के लिए आकांक्षी या परेशान नहीं हैं. इस मुद्दे पर निर्णय लेना सीएम नीतीश कुमार का काम है. मंत्रिमंडल विस्तार का निर्णय वही लेंगे.

उपमुख्यमंत्री बनने की चर्चा पर बोले

उपेंद्र कुशवाहा ने साफ कहा कि वह कोई सन्यासी नहीं हैं और न किसी मठ में बैठे हैं. कहा कि उपमुख्यमंत्री बनाये जाने की चर्चा सुनकर अच्छा लग रहा है. अपनी ओर से हम मंत्री या उपमुख्यमंत्री बनने की कोई डिमांड नहीं रख रहे हैं. इन विषयों पर निर्णय लेना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काम है. यदि सरकार का विस्तार होना है, मंत्रिमंडल में किसे लाना है और नहीं लाना है, यह भी फैसला नीतीश कुमार ही लेंगे. फिलहाल संगठन का काम कर रहा हूं और जैसा भी हूं, ठीक हूं.

Also Read: बिहार: बक्सर में 3 महीने से धरने पर बैठे किसान क्यों हुए हिंसक? जानिये पूरा विवाद और प्रदर्शन की वजह..
https://www.youtube.com/watch?v=78EeDvvzmsM
उपेंद्र कुशवाहा की सियासत

बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा सियासत में सीएम नीतीश कुमार के पुराने दिनों के साथी रहे हैं. उन्होंने जदयू से अलग होकर अपनी पार्टी बनाई थी लेकिन बाद में उसका विलय जदयू में ही करा दिया. जेडीयू में वो संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. मंत्री पद को लेकर पहले भी कुशवाहा सुर्खियों में रहे हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें