18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सम्राट चौधरी से कैसे तालमेल बैठाएंगे उपेंद्र कुशवाहा? BJP के फैसले और आगे की रणनीति पर खुलकर बोले…

Bihar Politics: बिहार भाजपा के नए प्रदेश बनाए गए सम्राट चौधरी पर उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है. कुशवाहा समाज से आने वाले सम्राट के चयन को किस तरह उपेंद्र कुशवाहा देखते हैं वो भी उन्होंने बताया. जानिए क्या बोले..

Bihar Politics: बिहार में इन दिनों लव-कुश वोट बैंक की राजनीति गरम है. भाजपा ने सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर अपनी फिल्ड सेटिंग शुरू कर दी है. वहीं उपेंद्र कुशवाहा भी इस समीकरण में अपनी भूमिका मजबूत करने में जुटे हैं तो दूसरी तरफ जदयू भी अपने इस वोट बैंक को सुरक्षित व अधिक मजबूत करने में जुटी है. इस बीच सम्राट चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है.

बिहार में लव-कुश समीकरण की राजनीति

भाजपा ने जब सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया तो एक चर्चा छिड़ी कि अब उपेंद्र कुशवाहा के सामनांतर भाजपा ने कोईरी वोटरों के लिए नेता का चयन कर लिया हे. वहीं कयास लगाए जाने लगे कि शायद अब उपेंद्र कुशवाहा थोड़ा असहज भी महसूस कर सकते हैं. उधर नीतीश कुमार का मजबूत वोट बैंक रहे लव-कुश सीमकरण में सेंधमारी के प्रयास की चर्चा होने लगी. इस बीच अब उपेंद्र कुशवाहा ने सम्राट चौधरी को लेकर सबकुछ स्पष्ट किया है.

Also Read: सम्राट चौधरी की किस रणनीति से प्रभावित हुए पीएम मोदी, जानिए बिहार में भाजपा के लिए क्या दिए मंत्र..
सम्राट चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बोले..

जदयू से बगावत करने के बाद नयी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल (रालोजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि जदयू को रोकने वालों के साथ उनकी मित्रता हो सकती है. कुशवाहा ने जदयू को कमजोर करार दिया है. जदयू को खाली डिब्बा बताते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा की तैयारी की चर्चा की. कुशवाहा ने कहा कि सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर भाजपा ने जदयू की बची-खुची खोखरी(खुरचन) भी साफ कर दी है. कुशवाहा पटना के बापू सभागार में आयोजित चक्रवर्ती सम्राट अशोक जयंती समारोह में संबोधित कर रहे थे.

आगे की रणनीति पर बोले..

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ये अफवाह उड़ाया गया कि सम्राट चौधरी और उपेंद्र कुशवाहा में सियासी झगड़ा है. ऐसी कोई बात नहीं है. ये 21वीं सदी है और हम दोनों मिलकर विरोधियों से लड़ेंगे और 2005 के पहले वालों को किसी कीमत पर फिर से सत्ता में नहीं आने देंगे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें