उपेंद्र कुशवाहा PC: ‘ललन सिंह भी कई बार आए-गए..’, बोले- सत्ता सुख भोगने ही JDU में आए अधिकतर बड़े नेता
Upendra Kushwaha PC: जदयू में उथलपुथल जारी है. उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को भी प्रेस को संबोधित किया और सीएम के द्वारा दिए गये बयान का जवाब दिए. पार्टी से आते-जाते रहने वाले बयान पर ललन सिंह को भी निशाने पर लिया.
Upendra Kushwaha PC: उपेंद्र कुशवाहा के खुलकर बगावत करने के बाद जदयू में घमासान मचा हुआ है. पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को फिर एकबार प्रेस कांफ्रेंस किया और अपनी नाराजगी प्रकट की. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान का जवाब दिया जिसमें सीएम ने लगातार कहा कि पहले भी कई बार पार्टी से आते-जाते रहे हैं उपेंद्र कुशवाहा.
कई नेताओं को निशाने पर लिया
उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कांफ्रेस करके अपने कई बार पार्टी में आने-जाने के आरोपों पर जवाब दिया. उन्होंने इस दौरान पार्टी के शीर्ष के कई नेताओं को निशाने पर लिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को उन्होंने इस दौरान खुलकर निशाने पर लिया.
ललन सिंह भी पार्टी से गए और वापस आए- कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा प्रेस कांफ्रेंस में बोले कि मैनें सुना कि कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी बोले कि कुशवाहा कई बार पार्टी छोड़कर गए और वापस आए. तो मैं पूछता हूं कि पार्टी में भला क्या अकेला हम आए और गए. उन्होंने कहा कि खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पार्टी से गए और वापस आए हैं. वहीं कई बड़े और करीब रहने वाले नेता भी इसी तरह गए और आए हैं.
Also Read: Bihar: उपेंद्र कुशवाहा जब नीतीश कुमार से मिले तो क्या बात हुई थी? बताया- किस जवाब से हुए थे दुखी, जानिए..
सत्ता सुख भोगने अधिकतर जुड़े-आरोप
उपेंद्र कुशवाहा ने लेशी सिंह समेत कुछ नामों का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ ही लोग शुरू से डटे हुए हैं. नहीं तो अधिकतर लोग पार्टी छोड़कर जाते और आते रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2005 के बाद भी कुछ लोग यहां पार्टी में आए. उनका उद्देश्य केवल सत्ता सुख भोगना था. 95 प्रतिशत लोग बिना संघर्ष वाले हैं. वो मंत्रीपरिषद तक में हैं जिन्हें केवल सत्ता सुख लेना है. पर हम तो समता पार्टी के समय से साथ रहे.
सीएम नीतीश कुमार का जवाब
उपेंद्र कुशवाहा ने फिर एकबार दावा किया कि जदयू कमजोर हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार उनसे आगे आकर कभी बात नहीं किए. उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिए. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने इसपर प्रतिक्रिया दी और कहा कि आश्चर्य हो रहा है. आखिर वो बात करना चाहेंगे तो हम क्यों नहीं करेंगे.