Bihar: उपेंद्र कुशवाहा आज फिर करेंगे बड़ा विस्फोट या बड़े एलान का बना चुके मन? मीडिया से करेंगे बातचीत..
Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा आज शुक्रवार को फिर एकबार मीडिया से बात करेंगे. जदयू के अंदर उन्हें लेकर पनपा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को मंत्री अशोक चौधरी ने उपेंद्र कुशवाहा पर हमला बोला था. जानिए क्या है पूरा मामला..
Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा का विवाद जदयू में नहीं थम रहा है. एक के बाद एक करके बयानबाजी जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की ओर से आई प्रतिक्रिया के बाद जदयू के कई अन्य पदाधिकारियों और मंत्रियों की ओर से कुशवाहा पर हमला किया गया. जिसके बाद अब शुक्रवार को भी उपेंद्र कुशवाहा मीडिया से मुखातिब होने जा रहे हैं. जिसके बाद अब कयासों का दौर शुरू हो गया है कि आखिर उपेंद्र कुशवाहा आज हमलावर रहेंगे या फिर बड़ा एलान कर सकते हैं.
उपेंद्र कुशवाहा अलग-थलग दिख रहे
उपेंद्र कुशवाहा जदयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुराने दिनों के साथी रहे उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपनी पार्टी के बड़े नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सीएम नीतीश कुमार को कमजोर करने की साजिश का दावा करने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने पिछले दिनों प्रेस कांफ्रेंस करके बड़ा हमला बोला था. वहीं जदयू में अब उपेंद्र कुशवाहा अलग-थलग दिख रहे हैं.
हिस्सेदार नहीं बल्कि किरायेदार हैं कुशवाहा- अशोक चौधरी
गुरुवार को बिहार सरकार के मंत्री व सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी नेता अशोक चौधरी ने उपेंद्र कुशवाहा पर बड़ा हमला बोला. उपेंद्र कुशवाहा ने एक ट्वीट करके अपने हिस्से की बात छेड़ी थी. जिसपर अशोक चौधरी ने कहा कि कुशवाहा पार्टी में हिस्सेदार नहीं बल्कि किरायेदार हैं. वहीं अब ये विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा.
Also Read: क्या बिहार के पूर्णिया में फहराया गया पाकिस्तान का झंडा? पुलिस जांच में हकीकत क्या आई सामने, जानिए..
उपेंद्र कुशवाहा मीडिया से करेंगे बात
उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार को एक ट्वीट कर कहा है कि शुक्रवार को दोपहर साढ़े 12 बजे वो मीडिया से बातचीत करेंगे. जिसके बाद अब ये अटकलें लगाई जा रही है कि आखिर उपेंद्र कुशवाहा का अब अगला कदम क्या होगा.
उपेंद्र कुशवाहा के गंभीर आरोप
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने खुद को पार्टी में किनारे लगाने का आरोप लगाया है. वहीं उन्होंने गंभीर आरोप अपनी ही पार्टी के नेताओं पर लगाए कि बड़े नेता भाजपा से संपर्क में हैं और नीतीश कुमार को कमजोर करने में लगे हैं. उधर सीएम नीतीश कुमार ने साफ कहा है कि वो अगर पार्टी से जाना चाहते हैं तो कोई नहीं रोक रहा है.
Posted By: Thakur Shaktilochan