प्रभात खबर से बातचीत: उपेंद्र कुशवाहा जदयू छोड़कर भाजपा में होंगे शामिल? जानिए बड़ा खुलासा…

JDU Controversy: उपेंद्र कुशवाहा को लेकर जदयू में उथल-पुथल मची हुई है. जदयू ने साफ संकेत दिए हैं कि वो पार्टी छोड़कर जा सकते हैं. जबकि कुशवाहा ने हिस्सा लेने की बात कही. प्रभात खबर से बातचीत में इन अटकलों पर भी बोले कि क्या वो भाजपा में जाएंगे..

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2023 10:33 AM
an image

JDU Controversy: बिहार की सियासत इस समय काफी गरमाई हुई है. जदयू के अंदर घमासान मचा हुआ है. एकबार फिर से शीर्ष में बैठे नेताओं के बीच मनमुटाव हुआ है और खुलकर विवाद सामने आ गया है. पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बगावत कर दी है और जदयू के बड़े नेताओं पर सवाल उठाए हैं. वहीं अब जदयू उपेंद्र कुशवाहा को नहीं मनाने के मूड में दिख रही है. लेकिन इधर उपेंद्र कुशवाहा ने भी साफ संकेत दिए हैं कि आगे उनकी राजनीति क्या होगी..

पार्टी मनाने की पहल नहीं करेगी?

उपेंद्र कुशवाहा को लेकर अब जदयू के अन्य बड़े नेताओं का रूख स्पष्ट लग रहा है कि वो किसी भी समझौते के मूड में नहीं हैं. सीएम नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बिना नाम लिए साफ शब्दों में कहा कि जिन्हें जहां जाना है वो स्वतंत्र हैं और कोई किसी को नहीं रोकता है. यानी उपेंद्र कुशवाहा को पार्टी मनाने की पहल नहीं करेगी.

उपेंद्र कुशवाहा का ट्वीट

वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने एक ट्वीट के जरिए ये संकेत दिए हैं कि वो भी अभी पार्टी छोड़कर नहीं जाएंगे. उन्होंने हिस्से की बात कही. सीएम नीतीश कुमार को बड़ा भाई बताते हुए उन्होंने ट्वीट किया कि ‘ऐसे कैसे चले जाएं अपना हिस्सा छोड़कर….?’ उपेंद्र कुशवाहा ने ये प्रतिक्रिया नीतीश कुमार के उस बयान पर दी जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई किसी को नहीं रोकता. जिसे जहां जाना है वो जा सकते हैं.

प्रभात खबर से बातचीत: उपेंद्र कुशवाहा जदयू छोड़कर भाजपा में होंगे शामिल? जानिए बड़ा खुलासा... 2
Also Read: Bihar: RCP सिंह के बाद अब उपेंद्र कुशवाहा का JDU से कटेगा पत्ता? ललन सिंह ने जानिए क्या दिया जवाब.. प्रभात खबर से बातचीत में बोले..

उधर, उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा में जाने की अटकलों को खारिज किया. इसकी वजह भी उन्होंने बताई कि आखिर वो बीजेपी के कुनबे में क्यों शामिल नहीं हो सकते. कुशवाहा ने कहा कि वह इस जन्म मे भाजपा मे शामिल नहीं होंगे. उनकी राजनीति भाजपा की विचारधारा से मेल नही खाती है. उपेंद्र कुशवाहा ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि भाजपा में शामिल होने संबंधित सारी बातें निराधार है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version