15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा निकले विरासत बचाओ नमन यात्रा पर, बोले- नीतीश को अपने दल में नहीं दिखा उत्तराधिकारी

राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मंगलवार को विरासत बचाओ नमन यात्रा पर निकले. बिहार सरकार की नाकामी को आम लोगों तक पहुंचाने और समाजवादियों की विरासत को बचाने के लिए उपेंद्र कुशवाहा यात्रा पर निकले हैं.

बगहा. राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मंगलवार को विरासत बचाओ यात्रा पर निकले. बिहार सरकार की नाकामी को आम लोगों तक पहुंचाने और समाजवादियों की विरासत को बचाने के लिए उपेंद्र कुशवाहा यात्रा पर निकले हैं. पश्चिम चंपारण स्थित भितिहरवा गांधी आश्रम से कुशवाहा ने अपनी यात्रा की शुरुआत की है. इस मौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन की सरकार पर जोरदार हमला बोला. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने घर में उत्तराधिकारी नहीं दिख रहा है, नीतीश उस पड़ोसी के घर में अपना उत्तराधिकारी ढूंढ रहे हैं, जिसने बिहार को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ा.

राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल

विरासत बचाओ नमन यात्रा के शुभारंभ के मौके पर भितिहरवा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. शराबबंदी पर सवाल उठाते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी नहीं है. बिहार के हर कोने में शराब मिल रही है. राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई है. नीतीश कुमार पहले ठीक थे, लेकिन अब 2005 से पहले वाली स्थिति हो गई है, जिसके खिलाफ हमलोगों ने संघर्ष किया. नीतीश कुमार आज उनके साथ जाकर मिल गए हैं जिसके खिलाफ कभी आंदोलन किया था, इसलिए उनसे अलग हो गया.

महात्मा गांधी से बड़े नहीं नीतीश कुमार

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लोगों के बीच जा रहे हैं और लोगों से विरासत बचाने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार महात्मा गांधी से बड़े नहीं हैं. महत्मा गांधी ने चौरा-चौरी कांड के बाद असहयोग आंदोलन को रोक दिया था, लेकिन नीतीश शराबबंदी कानून को न ठीक ढंग से लागू कर पा रहे हैं और ना ही शराब को रोक पा रहे हैं. इतना ही नहीं उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पर भी जमकर बरसे और कहा कि नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर नहीं थे, बल्कि अपनी समापन यात्रा पर निकले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें