बिहार: उपेंद्र कुशवाहा को मिली Z श्रेणी की सुरक्षा! जानिए गृह मंत्रालय ने फिर एकबार क्यों बढ़ा दी सिक्योरिटी..
Bihar News: RLJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा की सुरक्षा बढ़ा देने की खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. बताया जा रहा है कि MHA के आदेश पर उन्हें यह सुरक्षा दी गई है.
Bihar News: RLJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा की सुरक्षा बढ़ा देने की खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. बताया जा रहा है कि MHA के आदेश पर उन्हें यह सुरक्षा दी गई है. सुत्रों के अनुसार इसके बाद अब CRPF के 22 कमांडो कुशवाहा की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. इनके तीन शिफ्ट में RLJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मौजूद रहने की बात सामने आ रही है. यह भी कहा जा रहा है कि गृह मंत्रालय की ओर से खुफिया ब्यूरो द्वारा मिलने वाली खतरे की रिपोर्ट को देखने के बाद इनकी सुरक्षा को बढ़ाया गया है.
कुशवाहा को पहले दी गई थी Y श्रेणी की सुरक्षा
उपेन्द्र कुशवाहा को सशस्त्र बल की सुरक्षा दी जा सकती है. बता दें कि इससे पहले कुशवाहा को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी. वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने से पहले ही उन्होंने जेडीयू का साथ छोड़ दिया था. कुशवाहा जदयू से अलग होकर ‘रार्ष्टीय लोक जनता दल’ नाम की पार्टी बना चुके हैं. कुशवाहा को पूर्व में वाई श्रेणी की सुरक्षा आईबी के रिपोर्ट के आधार पर ही दी गई थी. इसके बाद अब कुशवाहा को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलने की खबर सामने आई है. बता दें कि केंद्र सरकार ने सुरक्षा के लिए पांच कैटेगरी बना रखी है. इसमें X, Y, Y+, Z और Z+ शामिल है.
Also Read: बिहार: भाजपा वालों के यहां छापे क्यों नहीं पड़ते? राजद नेताओं के यहां CBI रेड के बाद सुशील मोदी ने बतायी वजह
बिहार में साल 2025 में विधानसभा चुनाव
कुशवाहा से पहले केंद्र ने लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और मुकेश सहनी की सुरक्षा बढ़ाई थी. मालूम हो कि वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव है. इसके बाद बिहार में साल 2025 में विधानसभा चुनाव भी है. वहीं, इधर कुशवाहा की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया तो सियासी चर्चाएं भी शुरू हो गयी हैं.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: बिहार: ट्रैक्टर ने बारातियों से भरी ऑटो में मारी टक्कर, एक की मौत, सात घायल