उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा अपनी पत्नी विजयलक्ष्मी कुशवाहा के साथ शनिवार को जदयू में शामिल हो गए हैं. जिसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने तंज किया है. उन्होंने शनिवार की शाम सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट करते हुए. लिखा है कि जदयू के लोगों से आग्रह है कि कुछ और उम्मीदवारों को जरूरत होगी तो बताइएगा. इसके साथ ही उन्होंने हरिवंश राय बच्चन की कविता साझा कर पार्टी के आक्रोशित कार्यकर्ताओं को संदेश दिया है.
उपेंद्र कुशवाहा ने कविता साझा कर आगे की सोचने की बात कही है. उन्होंने हरिवंश राय बच्चन की जो पंक्तियां साझा की वो कुछ इस प्रकार है-
जो बीत गई सो बात गयी,
मधुवन की छाती को देखो,
सूखी कितनी इसकी कलियां,
मुरझाई कितनी वल्लरियां,
जो मुरझाई फिर कहां खिलीं,
पर बोलो सूखे फूलों पर,
कब मधुवन शोर मचाता है,
जो बीत गई सो बात गयी…..
क्या बोले RLM प्रवक्ता
वहीं, इस संबंध में राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा ने कहा है कि राष्ट्रीय लोकमोर्चा के पास लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए सौ से अधिक उम्मीदवार तैयार हैं. जदयू को अगर और उम्मीदवारों को जरूरत पड़े तो पार्टी से संपर्क करे.
Also Read : RLM प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा पत्नी विजयलक्ष्मी के साथ जदयू में शामिल, यहां से मिल सकता है टिकट?
उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी छोड़ जदयू में शामिल हुए रमेश कुशवाहा
दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा और उनकी धर्मपत्नी विजयलक्ष्मी कुशवाहा शनिवार को जदयू में शामिल हो गये. रमेश कुशवाहा 2015 से 2020 तक सीवान जिले के जीरादेई विधानसभा सीट से जदयू विधायक थे. राजनीतिक गलियारों में रमेश कुशवाहा की पत्नी विजयलक्ष्मी कुशवाहा को सीवान लोकसभा क्षेत्र से जदयू का उम्मीदवार बनाये जाने की चर्चा है.