30 करोड़ से बनेगी उपेंद्र महारथी संस्थान की नयी बिल्डिंग, मंत्री शाहनवाज बोले-मुजफ्फरपुर में निवेश करें उद्यमी
मुजफ्फरपुर मेगा फूड पार्क व राज्य के अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना हेतु बिहार के उद्यमियों में रुझान पैदा करने के मकसद से उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को पटना में बैठक की.
पटना. मुजफ्फरपुर मेगा फूड पार्क व राज्य के अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना हेतु बिहार के उद्यमियों में रुझान पैदा करने के मकसद से उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को पटना में बैठक की. इसमें बिहार में फूड इंडस्ट्री सेक्टर में नया उद्योग शुरू करने के इच्छुक उद्यमी शामिल हुए.
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 160 एकड़ में मुजफ्फरपुर मेगा फूड पार्क का निर्माण होना है. अभी तक 86 एकड़ जमीन के लिए निवेशक मिल चुके हैं, लेकिन अब भी बिहार के उद्यमियों के लिए पूरी गुंजाइश बची है.
इससे पूर्व बिहार के उद्योग मंत्री बनने के बाद सैयद शाहनवाज हुसैन ने पाटलिपुत्र इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान का बुधवार को पहली बार निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने शिल्प संस्थान परिसर में शिल्पकारों से मिलने के साथ विभिन्न कलाकृतियों के बारे में भी जानकारी हासिल की.
उन्होंने कहा कि उपेंद्र महारथी शिल्प संस्थान में सांसद निधि से 30 करोड़ रुपये की लागत से जल्द ही नयी बिल्डिंग ‘सेंट्रल प्लाजा तैयार की जायेगी. इसके साथ ही मंत्री ने 10 जिलों में बने सामान्य सुविधा केंद्र को जल्द आरंभ करने पर भी जोर दिया है. इधर,राज्यपाल फागू चौहान से शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को राजभवन पहुंच कर शिष्टाचार मुलाकात की.
Posted by Ashish Jha