भंटाडीह में पंचायत सरकार भवन की भूमि पैमाईश के दौरान हंगामा
प्रखंड के शेरहवा पंचायत के भंटाडीह वार्ड 7 में शनिवार को पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य को एक बार फिर ग्रामीणों ने रोक दिया.
नरकटियागंज. प्रखंड के शेरहवा पंचायत के भंटाडीह वार्ड 7 में शनिवार को पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य को एक बार फिर ग्रामीणों ने रोक दिया. भूमि पैमाईश को पहुंची अंचल प्रशासन व एलईओ की टीम को देख सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व बच्चे हाथों में लाठी डंडा लेकर कार्य स्थल पर पहुंचे और कार्य को रोक दिया. ग्रामीणो की मंशा व आक्रोश देख कार्य स्थल पर पहुंचे एलइओ के सहायक अभियंता नीरज कुमार, संवेदक मदन मोहन मिश्र उर्फ राजन मिश्र, शिकारपुर थाना के एसआई अमित कुमार समेत अन्य लोगों को वहां से भागना पड़ा. एलइओ के सहायक अभिंयता नीरज कुमार ने बताया कि शेरहवा पंचायत के भंटाडीह में पंचायत सरकार भवन बनाया जाना है. शुक्रवार को भूमि की पैमाईश को लेकर ग्रामीणों से बात हो गयी थी. शनिवार को अंचल अमीन ने पैमाईश कर खुंटा लगवा दिया. लेकिन जैसे ही जेसीबी से कार्य प्रारंभ हुआ. महिलाओं और बच्चों ने आकर कार्य रोक दिया. इससे पहले भी कार्य रोक कर हंगामा किया गया. विभागीय स्तर पर प्रशासन को लिखा जा रहा है. जब तक भंटाडीह में भूमि की समस्या है. अंचल प्रशासन को भूमि के लिए अनुरोध किया गया है. एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता ने कहा कि हंगामा कि जानकारी हुई है, विस्तृत खबर ली जा रही है. बता दें कि भंटाडीह में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर बीते 14 जून को भूमि की पैमाइश करायी गयी. ग्रामीणों के हंगामे के बाद 28 जून को पैमाईश कराये जाने की तिथि निर्धारित हुई. 28 को बीडीओ सूरज कुमार सिंह, सीओ सुधांशु शेखर समेत प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भंटाडीह पहुंचे ग्रामीणों से बात की गयी. भूमि पैमाईश पर सहमति भी बन गयी. लेकिन शनिवार को पैमाईश के बाद फिर से हंगामा हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है