पटना में महिला मरीज की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, पति ने लगाए गंभीर आरोप, धरने पर बैठे परिजन
कुंदन शर्मा ने बताया कि पत्नी को लंग्स में भी समस्या थी. लेकिन, इन लोगों के पास लंग्स के डॉक्टर भी नहीं थे. बुधवार की रात इन लोगों ने यह बताया कि आपके मरीज की हालत खराब है, उसे दूसरे जगह ले जाएं. इसके बाद गुरुवार की शाम पांच बजे पत्नी की मृत्यु होने की जानकारी दी गयी.
पटना. दीघा थाने के पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया के पास स्थित एशियन सिटी हॉस्पिटल में एक 47 वर्षीय मरीज रूबी देवी की मौत होने के बाद परिजनों ने गुरुवार की देर रात जमकर हंगामा किया. साथ ही इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए रूबी के पति व अन्य परिजन अस्पताल के सामने धरने पर बैठ गये. इसकी जानकारी मिलने पर दीघा थाने की पुलिस पहुंची और स्थिति की जानकारी ली.
पेट में दर्द होने पर अस्पताल में भर्ती हुई थी रूबी
जानकारी के अनुसार मरीज रूबी देवी गर्दनीबाग के यारपुर की रहने वाली थी. रूबी देवी के पति व दवा व्यवसायी कुंदन किशोर शर्मा ने आरोप लगाया कि जब सात अप्रैल को पेट में दर्द होने पर एडमिट कराया, तो अस्पताल ने आयुष्मान भारत के कार्ड को वैलिड नहीं बताया और करीब 1.35 लाख रुपये ले लिये. वे लोग जब दूसरे अस्पताल जाने की जिद्द करने लगे, तो बताया गया कि आयुष्मान कार्ड वैलिड है. इसके बाद उस कार्ड से भी दो लाख रुपये काट लिये.
अस्पताल के पास नहीं थे लंग्स के डॉक्टर
कुंदन शर्मा ने बताया कि पत्नी को लंग्स में भी समस्या थी. यह जानकारी अस्पताल को दी गयी थी. लेकिन, इन लोगों के पास लंग्स के डॉक्टर भी नहीं थे. बुधवार की रात इन लोगों ने यह बताया कि आपके मरीज की हालत खराब है, उसे दूसरे जगह ले जाएं. इसके बाद गुरुवार की शाम पांच बजे पत्नी की मृत्यु होने की जानकारी दी गयी. इधर, देर रात तक मरीज के परिजनों की ओर से दीघा थाने को लिखित शिकायत नहीं मिली थी.
पुलिस ने कहा, शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
मौके पर पहुंची दीघा थाने के पुलिस पदाधिकारी राघवेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि जिस तरह की लिखित शिकायत मिलेगी, उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी. दूसरी ओर अस्पताल कर्मियों ने बताया कि मरीज के परिजनों द्वारा लगाया गया सारा आरोप गलत व बेबुनियाद है.
Also Read: NMCH के लापता डॉ. संजय का 50 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग, गंगा में तलाश के लिए नेवी को बुलाएगी पटना पुलिस
पति के आरोप
-
पहले आयुष्मान कार्ड को वैलिड नहीं मान कर ले लिये 1.35 लाख रुपये बाद में आयुष्मान कार्ड को वैलिड बता उससे दो लाख रुपये काट लिये
-
लंग्स के डॉक्टर नहीं होने पर भी कर लिया भर्ती, पैसे लेने के बाद दूसरी जगह ले जाने को कहा