दरभंगा: बिहार के दरभंगा में दहेज प्रताड़ना के एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर दबंगों ने शनिवार को हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि दबंगों ने पहले पुलिस की टीम पर पत्थर फेंका और जब पुलिस ने इसे रोकने की कोशिश तो कुछ लोगों ने पुलिसवालों को दांत से काट लिया. इस हमले में SHO के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है.
हथियार छीनने की भी कोशिश
बताया जा रहा है कि दहेज प्रताड़ना के एक केस में पुलिस की एक टीम समस्तीपुर कोर्ट से एनबीडब्ल्यू का तमिला कराने गई थी. पुलिस ने जब वारंटी को गिरफ्तार कर लिया तब दबंगों ने लहेरियासराय थाने की पुलिस पर हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस वालों से हथियार छीनने की कोशिश भी की गई है. इस हमले में दो सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही जख्मी हो गए हैं.
मौके पर पहुंचे SSP
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. एसएसपी ने बताया कि लहेरियासराय थाने की पुलिस ने समस्तीपुर फैमिली कोर्ट से निर्गत नोटिस के आधार पर दो वारंटियों को गिरफ्तार किया था. इसके विरोध में आरोपितों के परिजनों ने पुलिस पर हमला किया और मारपीट की. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन लोगों की पहचान की जा रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बच्चों से कराया गया पथराव
एसएसपी ने कहा कि छोटे बच्चों को भी उकसाकर उनसे भी पथराव कराया गया है. उन्होंने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की ओर से एक राउंड हवाई फायरिंग करने की भी बात कही. एसएसपी ने कहा कि इस मामले में दोनों वारंटियों समेत अन्य कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.