Loading election data...

वैशाली में दलित नेता की हत्या पर बवाल, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ लालगंज, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

दलित सेना के राष्ट्रीय सचिव राकेश पासवान की अंतिम यात्रा के दौरान अचानक लोग आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोगों ने तीनपुलवा चौक, महाराणा प्रताप चौक समेत कई जगहों पर सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2023 10:55 PM

वैशाली जिला के लालगंज थाने के पचदमिया गांव में दलित सेना के राष्ट्रीय सचिव राकेश पासवान की हत्या के बाद लोगों में जबर्दस्त आक्रोश है. दलित नेता की हत्या के बाद गुरुवार की देर शाम से ही लालगंज सुलग रहा है. हत्या से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार की रात तीनपुलवा चौक के समीप सड़क जाम व आगजनी कर जमकर बवाल किया था. बवाल की सूचना पर देर रात डीएम मौके पर पहुंचे थे.

अंतिम यात्रा के दौरान हुआ हंगामा 

शुक्रवार की सुबह भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवानों की निगरानी में दलित नेता की अंतिम यात्रा शुरू हुई. अंतिम यात्रा के दौरान अचानक लोग आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोगों ने तीनपुलवा चौक, महाराणा प्रताप चौक समेत कई जगहों पर सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गयी. दुकानों में भी जमकर तोड़फाेड़ की गयी. एक गुमटी में भी उपद्रवियों ने आग लगा दी.

पुलिस ने उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़कर भगाया

हंगामे की सूचना मिलते ही डीएम-एसपी भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ लालगंज पहुंच गये. पुलिस ने उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़कर भगाया. पूरा लालगंज पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस जवान इलाके में फ्लैग मार्च कर रहे हैं.

नगर पर्षद कार्यालय में की तोड़फोड़, थाने में घुसने का किया प्रयास

आक्रोशित लोगों की बेकाबू भीड़ ने बाजार में जमकर हंगामा करने के बाद नगर पर्षद कार्यालय में भी तोड़फोड़ की. उपद्रवियों ने लालगंज थाने में भी घुसने का प्रयास किया. उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को कई राउंड हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. भारी संख्या में पुलिस बल के पहुंचने के बाद उपद्रवियों को खदेड़ कर भगाया गया.

पुलिस की कई गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त

हंगामे के दौरान आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. रास्ते में जो कुछ भी मिला, उसमें जमकर तोड़फोड़ की गयी. दुकान व घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया. कई यात्री वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की. पुलिस के वज्र वाहन समेत कई गाड़ियों के भी शीशे फोड़ दिये गये. वहीं पुलिस लिखी एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो को उपद्रवियों ने लालगंज नगर पर्षद कार्यालय के समीप एक पोखर में धकेल कर पानी में डुबोने का प्रयास किया.

Also Read: वैशाली में दलित सेना के राष्ट्रीय सचिव की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने घर के सामने घटना को दिया अंजाम
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी गठित

एसपी रवि रंजन कुमार ने बताया कि दलित नेता राकेश पासवान की हत्या के मामले की जांच व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश के नेतृत्व में गठित एसआइटी मामले की जांच कर रही है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version