बिहार: नरकटियागंज में युवक की हत्या पर बवाल, गुस्साई भीड़ ने शव लाने गए पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक, 2 गिरफ्तार
पश्चिम चंपारण में एक युवक की हत्या हो जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के शव को लाने गए पुलिस कर्मियों को भी बंधक बना लिया. वहीं इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी एवं एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया है.
बिहार में आपराधिक वारदातें रुकने का नाम ही नहीं ले रही. हर दिन कहीं लूट तो कहीं हत्या की घटना हो रही है. ताजा मामला पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव का है. जहां सोमवार की देर शाम एक युवक की गला रेत हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान 32 वर्षीय विकास कुमार के रूप में की गयी है. हत्या के पीछे का कारण प्रेम – प्रसंग बताया जा रहा है. वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ कर बंधक बना लिया. जिसकी पहचान पकड़ी ढाला निवासी शिवम कुमार के रूप में की गई है. इस घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रामश्रय यादव दल बल के साथ मठिया गांव पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए युवक को मुक्त कराया और देर रात उसे थाने लेकर गए.
गुस्साई भीड़ ने शव लाने गयी पुलिस को बनाया बंधक
इस घटना के बाद सोमवार को ही देर रात मृतक का शव लाने गये एसआई आशीष कुमार, कृष्टि कुमारी, एएसआइ भीम प्रसाद समेत पुलिस जवानों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार भी किया गया. आक्रोशित भीड़ पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त करने पर तुली रही. पुलिस पदाधिकारियों के साथ यह दुर्व्यवहार मंगलवार की सुबह तक होता रहा. इस दौरान पुलिस वाहन में आग लगाने का प्रयास किया गया.
पुलिस ने शव रख सड़क किया जाम
गुस्साये ग्रामीणों का आक्रोश यहीं नहीं थमा. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने हत्या मामले में उसकी पत्नी प्रीति देवी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं करने और देर रात पकड़े गए शिवम को छोड़ दिये जाने की अफवाह पर मठिया चौक के समीप शव रख हंगामा करने लगे. इस वजह से मौके पर लंबा जाम लग गया.
पुलिस हत्या के हर पहलू की जांच कर रही है
इस घटना के सबंध में एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया की युवक की गला रेत कर हत्या की गयी है. प्रेम-प्रसंग में हत्या की बात सामने आ रही है. मामले की हर पहलू की जांच की जा रही है. उसकी पत्नी और एक युवक को हिरासत में लिया गया है. ग्रामीण व परिजन पुलिस पर हत्यारोपित युवक को छोड़ देने की अफवाह पर आक्रोशित हो गए थे. साथ ही पुलिस द्वारा उसकी पत्नी को गिरफ्तार नहीं करने पर भड़क उठे. हालांकि सुबह पहुंची पुलिस ने उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया और थाने पहुंच उससे पूछताछ में जुट गयी.
पत्नी को लेकर इलाज कराने बेतिया गया था मृतक
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार को विकास अपनी पत्नी प्रीति को बेतिया इलाज कराने के लिए ले गए थे. लौटने के दौरान सिसवा फाल गांव के समीप एक बाइक पर सवार तीन युवक आये और उसकी बाइक में ठोकर मार दी. ठाेकर लगने से विकास वहीं गिर गए. इसके बाद तीनों युवकों ने धारदार हथियार से उसके गर्दन पर वार कर दिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इसकी सूचना उसकी पत्नी ने गांव में आकर दी.
पत्नी ने गांव पहुंचकर बताई पति के एक्सीडेंट की बात
पत्नी ने गांव आकार कहा कि उसके पति का एक्सीडेंट हो गया है. सूचना पर जब परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, तो विकास के गले से खून बह रहा था. उसकी मौत हो गयी थी. कुछ दूरी पर एक युवक को भागते देख ग्रामीणों ने पीछा किया. जयमंगलापुर गांव के समीप उसे पकड़ लिया. उसकी बाइक में खून लगा हुआ था. ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर ले आये और उसकी पिटाई कर उसे एक कमरे में बंद कर दिया.
Also Read: Bihar News: गोलियों से फिर थर्राया पटना, अपराधियों ने दिनदहाड़े नीलेश मुखिया को मारी गोली
पत्नी पर लगा पति के हत्या का आरोप
वहीं इस मामले में आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी है. ग्रामीणों ने कहा कि विकास की पत्नी अपने इलाज के बहाने अपने पति को बेतिया ले गई और वहां से लौटने के दौरान उसकी हत्या करवा दी. pपुलिस ने मृतक की पत्नी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. हंगामा कर रहे ग्रामीणों की मांग थी कि पुलिस मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को ग्रामीणों के हवाले कर दे. ताकि उन्हें भी वैसी ही सजा मिले जैसी हत्यारों ने विकास को दी.
Also Read: पटना में आपसी विवाद में भाई ने भाई पर की छह राउंड फायरिंग, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात