20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPSC 2023 Result: बिहार के युवाओं ने एक बार फिर यूपीएससी में मारी बाजी, विरुपाक्ष विक्रम सिंह को 49वां स्थान

UPSC 2023 Result: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा यूपीएससी 2023 परीक्षा का फाइल रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने पहला स्थान प्राप्त किया है. इस बार भी बिहार के युवाओं ने अपना दबदबा कायम रखा है.

 UPSC 2023 Result: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा यूपीएससी 2023 परीक्षा का फाइल रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया है. इस परिक्षा में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने पहला स्थान प्राप्त किया है. इस बार भी बिहार के युवाओं ने अपना दबदबा कायम रखा है.

बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाके समस्तीपुर के बिथान निवासी शिवम कुमार टिबरेवाल ने अखिल भारतीय स्तर पर 19वां रैंक हासिल किया है.

औरंगाबाद के सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर निवासी विरुपाक्ष विक्रम सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 49वां स्थान हासिल किया है.

वहीं यूपीएससी 2023 की इस परीक्षा में गोपालगंज जिले के हजियापुर के निवासी अनिकेत कुमार दूबे को 226वां रैंक मिला है.

मधेपुरा के पुरैनी के अंचल अधिकारी ताबिश हसन ने ऑल इंडिया रैंकिंग में 374 वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया.

औरंगाबाद जिले के हीं दाउदनगर अनुमंडल के ओबरा प्रखंड के जमुहारा निवासी किसान रविंद्र कुमार चौधरी -रीता देवी दंपत्ति के पुत्र डॉ प्रेम प्रकाश ने यूपीएससी की इस परीक्षा में 130 वां रैंक प्राप्त किया है. उन्हें 2023 के यूपीएससी में 677 रैंक प्राप्त हुआ था.

वहीं, बिहार के नरकटियागंज के सुमन विहार मुहल्ले के सेवानिवृत शिक्षक मो रिजवनुल्लाह के पुत्र शहंशाह सिद्यिकी ने यूपीएससी परीक्षा में अपना परचम लहराया है. शहंशाह सिद्दीकी ने छठे एटेंप में यूपीएससी परीक्षा को क्वालीफाई किया है. शहंशाह को 762 वा रैंक मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें