UPSC सिविल सेवा परीक्षा की अधिसूचना जारी, आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें कब होगा एग्जाम
यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
पटना. लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से एक फरवरी 2023 को सिविल सेवा परीक्षा 2023 की भर्ती अधिसूचना जारी कर दी गई है. रेल मंत्रालय ने फैसला किया है कि भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आइआरएमएस) के लिए अधिकारियों की भर्ती 2023 से संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के जरिये की जायेगी. मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
ऑनलाइन आवेदन शुरू
सिविल सेवा परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc. gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 21 फरवरी है. प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को आयोजित की जायेगी.
इंजीनियरिंग, कॉमर्स या सीए में डिग्री अनिवार्य
परीक्षा में शामिल होने की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंजीनियरिंग, कॉमर्स या चार्टर्ड एकाउंटेंसी में डिग्री है. विभिन्न श्रेणियों के लिए आयु सीमा और अवसरों की संख्या सिविल सेवा परीक्षा के समान ही होगी. प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
Also Read: Mushroom: मशरूम से तैयार बिस्कुट-चॉकलेट और कैंडी का अब ले सकेंगे स्वाद, मुजफ्फरपुर की महिलाएं कर रही तैयार
UPSC CSE आवेदन में संशोधन की तिथियां
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में संशोधन का भी मौका दिया जाएगा. आयोग ने जारी अधिसूचना में बताया कि आवेदन प्रक्रिया खत्म होने की अंतिम तिथि के बाद संशोधन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. आवेदक 22 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक आवेदन फॉर्म में रही त्रुटियों के लिए बदलाव कर सकते हैं.