UPSC Exam Date: यूपीएससी का एग्जाम कैलेंडर जारी, 28 मई 2023 को होगी सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा
UPSC Exam Date 2023: यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2023 व आइएफएस (इंडियन फॉरेस्ट सर्विस) 2023 का आयोजन 28 मई 2023 को होगा. इसकी अधिसूचना एक फरवरी 2023 को जारी की जायेगी. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2023 है.
पटना. यूपीएससी (UPSE) ने वर्ष 2023 की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर गुरुवार को जारी कर दिया है. कैलेंडर में परीक्षा की तिथि व नोटिफिकेशन जारी होने की तिथियां दी गयी हैं. स्टूडेंट्स यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर परीक्षा तिथि देख सकते हैं. जारी कैलेंडर के अनुसार यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2023 व आइएफएस (इंडियन फॉरेस्ट सर्विस) 2023 का आयोजन 28 मई 2023 को होगा. इसकी अधिसूचना एक फरवरी 2023 को जारी की जायेगी. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2023 है.
पांच दिनों तक चलेगी परीक्षायूपीएससी ने कहा है कि परिस्थितियों के मुताबिक परीक्षा की तारीखें बदली जा सकती हैं. सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2023 का आयोजन 15 सितंबर से शुरू होगा, जो पांच दिनों तक चलेगी. भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 2023 का आयोजन 26 नवंबर से होगा. यूपीएससी ने परीक्षा के लिए 15 जनवरी, 19 फरवरी, 12 मार्च, दो जुलाई, 20 अगस्त, आठ अक्तूबर, 17 दिसंबर को रिजर्व तिथि के रूप में रखा गया है. अगर परीक्षा रद्द होती है तो वह रिजर्व तिथि को होगी.
इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज (प्रीलिम्स) एग्जाम 2023 का आयोजन 19 फरवरी को और संयुक्त भू-वैज्ञानिक (मुख्य) परीक्षा 2023 का आयोजन 24 जून को होगा. इंजीनियरिंग सर्विसेज के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू हो जायेगी. आवेदन की अंतिम तिथि चार अक्तूबर है. एनडीए एनए-I 2023 और सीडीएस-I 2023 का नोटिफिकेशन 21 दिसंबर को जारी कर दिया जायेगा. दोनों की परीक्षा 16 अप्रैल 2023 को होगी. एनडीए-II और सीडीएस-II का नोटिफिकेशन 17 मई 2023 को जारी होगा. परीक्षा छह जून 2023 को होगी. सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन 26 अप्रैल 2023 को जारी होगा. 16 मई 2023 तक आवेदन कर सकेंगे और परीक्षा छह अगस्त 2023 को होगी.
यूपीएससी : 2023 का परीक्षा कैलेंडर