Loading election data...

UPSC Result: यूपीएससी में इस बार हिंदी के परीक्षार्थियों का बेहतर रहा रिजल्ट, लड़कियों का रहा दबदबा

UPSC Result: यूपीएससी की तैयारी कराने वाले विभिन्न एक्सपर्ट ने कहा कि इस बार 10 से 15 वर्षों के बाद हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों का रिजल्ट बेहतर रहा है. इस बार हिंदी माध्यम वाले अभ्यर्थियों की संख्या 50 से अधिक होने की उम्मीद है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2023 1:23 AM

UPSC Result: यूपीएससी में इस बार हिंदी माध्यम से परीक्षा देने वाले करीब 200 अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल हुए थे. इसमें काफी स्टूडेंट्स का रिजल्ट क्लियर हो गया है. हालांकि, टॉप 10 की सूची में हिंदी माध्यम के अभ्यर्थी जगह नहीं बना पाये हैं. यूपीएससी की तैयारी कराने वाले विभिन्न एक्सपर्ट ने कहा कि इस बार 10 से 15 वर्षों के बाद हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों का रिजल्ट बेहतर रहा है.

हिंदी माध्यम वाले अभ्यर्थियों की संख्या 50 से अधिक होने की उम्मीद

2013 में हिंदी से 25 चुने गये थे. 2014 में 5 प्रतिशत ही हिंदी वाले थे. इसमें निशांत जैन की ऑल इंडिया रैंकिंग 13वीं थी. 2015 में शीर्ष 100 के अंदर हिंदी माध्यम वाले सिर्फ दो अभ्यर्थी थे. 2016 में शीर्ष 50 के अंदर हिंदी माध्यम से तीन, जबकि 2017 में हिंदी वाले टॉप 100 में जगह नहीं बना पाये थे. 2017 में सर्वश्रेष्ठ रैंक हिंदी वाले को 146वां रैंक मिला था. 2018 में हिंदी में सर्वश्रेष्ठ की रैंकिंग 337 थी, दूसरा टॉप रैंक 339वां था. वहीं, 2019 में हिंदी माध्यम वालों का टॉप रैंक 317 था. 2020 में हिंदी वालों का टॉप रैंक 246 था. वहीं, 2021 में हिंदी माध्यम वालों का टॉप रैंक 18 था. 2021 में हिंदी माध्यम के करीब 35 अभ्यर्थियों का सलेक्शन हुआ था. इस बार हिंदी माध्यम वाले अभ्यर्थियों की संख्या 50 से अधिक होने की उम्मीद है.

लड़कियों का रहा दबदबा, शीर्ष 25 में 14 शामिल

यूपीएससी 2022 में अंतिम रिजल्ट कम चयन सूची में महिलाओं का दबदबा रहा है. शीर्ष 25 में से 14 महिला उम्मीदवार टॉपर बनीं हैं. वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय की तीन छात्राओं ने शीर्ष चार रैंक में जगह बनायी है. अगर टॉप 10 की बात करें, तो इसमें छह महिला उम्मीदवार शामिल हैं. लगातार दूसरे साल यूपीएससी में लड़कियों ने अपना वर्चस्व स्थापित किया है. इशिता किशोर, गरिमा लोहिया, उमा हरथी एन और स्मृति मिश्रा ने क्रमशः शीर्ष चार रैंक हासिल की है. जबकि, गहना नव्या जेम्स ने ऑल इंडिया रैंक 6 और कनिका गोयल ने देश भर में नौवां स्थान पाकर टॉप 10 में जगह बनायी है.

Also Read: UPSC Topper: किसान के बेटे अविनाश को मिली यूपीएससी में 17वीं रैंक, प्रीलिम्स में दो बार हुए थे फेल
933 उम्मीदवारों की सिफारिश, 320 महिलाएं

विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए आयोग द्वारा कुल 933 उम्मीदवारों की सिफारिश की गयी है. इनमें से 613 पुरुष उम्मीदवार हैं और 320 महिलाएं हैं. टॉप चार रैंक महिला उम्मीदवारों के नाम हैं. खास बात यह भी है कि टॉप चार रैंक वाली महिला उम्मीदवारों में तीन दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ीं हैं. बिहार की इशिता किशोर दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अर्थशास्त्र में स्नातक हैं. गरिमा लोहिया किरोड़ीमल कॉलेज डीयू से कॉमर्स में स्नातक हैं. उमा हरथी एन आइआइटी हैदराबाद से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक हैं. चौथी टॉपर स्मृति मिश्रा मिरांडा हाउस कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी स्नातक हैं.

Next Article

Exit mobile version