पटना. यूपीएससी ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके माध्यम से 1261 पद भरे जायेंगे. इसके साथ ही भारतीय आर्थिक सेवा के 18 तथा भारतीय सांख्यिकी सेवा के 33 पदों के लिए यूपीएससी ने बुधवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. तीनों पदों के लिए नौ मई शाम छह बजे तक ऑनलाइन आवेदन https://upsconline.nic.in पर जाकर कर सकते हैं. यूपीएससी ने आवेदन, पद, सिलेबस, परीक्षा केंद्र वाले शहर, परीक्षा पैटर्न सहित तमाम जानकारी अपलोड कर दिया है. अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर (011-23385271/23381125/23098543) पर संपर्क भी कर सकते हैं.
संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा-2023 के लिए चिह्नित 1261 पदों को कैटेगरी वन और टू में बांटा गया है. कैटेगरी वन से सेंट्रल हेल्थ सर्विस में मेडिकल ऑफिसर ग्रेड के 584 पदों पर नियुक्ति होनी है. कैटेगरी टू में रेलवे में सहायक डिविजनल मेडिकल ऑफिसर के 300, नयी दिल्ली महानगर पालिका में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के एक तथा दिल्ली महानगर पालिका में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड टू के लिए 376 पदों पर नियुक्ति होगी.
सामान्य अभ्यर्थी की अधिकतम आयु एक अगस्त 2023 को 32 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. एमबीबीएस कोर्स के अंतिम वर्ष के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जायेगा. पहले चरण में 250-250 अंकों के दो पेपर की लिखित परीक्षा होगी. गलत जवाब देने पर निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है. लिखित परीक्षा में क्वालीफाइ अभ्यर्थी 100 अंकों के साक्षात्कार में शामिल होंगे.
Also Read: बिहार के पांच प्राइवेट मेडिकल कालेजों के MBBS कोर्स की फीस हुई निर्धारित, जानें अब कितनी होगी फीस
भारतीय आर्थिक सेवा के 18 पदों के लिए परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जायेगी. पहले चरण में 1000 अंकों की लिखित परीक्षा होगी. इसमें जनरल इंग्लिस व स्टडिज से 100-100, जनरल इकोनॉमिक्स पेपर वन, पेपर टू व थ्री 200-200 तथा इंडियन इकोनॉमिक्स से 200 अंकों के प्रश्न होंगे. सभी छह पेपर की परीक्षा के प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को तीन-तीन घंटे का समय दिया जायेगा. भारतीय सांख्यिकी सेवा के 33 पदों के लिए भी परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जायेगी. पहले चरण में जनरल इंग्लिश व स्टडीज से 100-100, सांख्यिकी पेपर एक से चार तक के लिए 200-200 अंक निर्धारित हैं. लिखित परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी 200 अंकों के साक्षात्कार में शामिल होंगे.