UPSC 2022 का रिजल्ट (UPSC Result) जारी कर दिया गया है. एकबार फिर से बिहार ने देश के सबसे कठिन माने जाने वाले सिविल सेवा परीक्षा में अपना झंडा गाड़ा है. बिहार के 30 अभ्यर्थी यूपीएससी परीक्षा में सफल हुए हैं. एक बार फिर से बिहार ने ही टॉपर दिया है और मूल रूप से पटना की रहने वाली इशिता किशोर टॉपर (Upsc topper ishita kishor)बनी हैं. सेकेंड टॉपर भी बिहार से ही निकलीं और बक्सर की गरिमा मलिक ने दूसरा स्थान हासिल किया. बिहार फिर से सिविल सेवा परीक्षा में अपना जलवा वापस दिखाने लगा है. 2020 में बिहार के शुभम को देश में पहला स्थान मिला था.
जब बात सिविल सेवा परीक्षा की आती है तो बिहार का नाम सबके जुबान पर रहता है. दरअसल, एक दौर ऐसा भी था जब बिहार से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सिविल सेवा की परीक्षा को पास करते थे. बीच में इसकी रफ्तार धीमी हो गयी. वहीं अब बीते तीन साल में दो टॉपर जब बिहार से आए और बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पास होने लगे तो ऐसा कहा जाने लगा है कि बिहार एकबार फिर से अपनी धमक सिविल सेवा परीक्षा में दिखाने लगा है.
वर्ष 2020 में बिहार के कटिहार निवासी शुभम ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया था. वहीं वर्ष 2021 की परीक्षा का जब रिजल्ट आया तो बिहारी छात्र-छात्राओं का परचम दिखा था. मधेपुरा के बिहारीगंज की रहने वाली अंकिता अग्रवाल यूपीएससी की सेकेंड टॉपर बनी थीं. मोतिहारी के शुभांकर प्रत्युष ने 11वां तो मुंगेर की अंशु प्रिया को 16वां स्थान मिला था. हाजीपुर के आशीष ने 23वां तो भागलपुर की श्रुति लक्ष्मी को 25वां व मधुबनी के उत्सव आनंद को 26वां स्थान मिला था. इसके अलावा 45 अभ्यर्थी सिविल सेवा की परीक्षा में पास हुए थे.
2019 के टॉप टेन में नौवां स्थान जमुई के रवि जैन ने हासिल किया था. तो 2020 के टॉप 10 में सातवें स्थान पर जमुई जिले के प्रवीण कुमार थे. इस बार 2022 के रिजल्ट में टॉप 10 में जगह बनाने में 10वें स्थान पर राहुल श्रीवास्तव कामयाब हुए हैं.