बिहार के जिस स्कूल के छात्र शुभम बने थे UPSC 2020 टॉपर, उसी स्कूल के फिर एक शुभम ने अब मारी बाजी

बिहार के पूर्णिया के जिस स्कूल से कभी दसवीं किए छात्र शुभम कुमार ने UPSC 2020 टॉप किया था अब एकबार फिर से उसी स्कूल के शुभम कुमार नाम के ही छात्र ने यूपीएससी की परीक्षा पास की है. जानिए बिहार के सीमांचल के इस होनहार के बारे में...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2023 2:12 PM

UPSC Result” यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया. बिहार से ही इसबार टॉपर मिली हैं. पटना की इशिता ने टॉप किया तो बक्सर की गरिमा दूसरे स्थान पर रहीं. 2020 में कटिहार के शुभम ने टॉप किया था. शुभम पूर्णिया के जिस स्कूल में पढ़ाई किए थे उसी स्कूल से अब एक और शुभम ने यूपीएससी क्लियर कर लिया है.

पहले ही प्रयास में सफल हुए शुभम

पूर्णिया के विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा के छात्र रहे शुभम ने अपने पहले ही प्रयास में सफलता अर्जित की है. उनका आल इंडिया रैंक 41 वां है. उनकी इस सफलता से पूरा विद्या विहार परिवार खुशियों में डूबा है. विद्या विहार के सचिव रमेशचंद्र मिश्रा ने शुभम को ढेर सारी बधाई दी है. इस बीच, संस्थान की ओर से ट्रस्टी, वीवीआइटी निदेशक, विद्या विहार के प्राचार्य , उपप्राचार्य व पीआरओ बिहार के मधुबनी जिले के फुटौनी स्थित शुभम के घर पहुंचे जिससे शुभम के परिवार की खुशियां दोगुनी हो गयी है.

किसान हैं शुभम के पिता

पीआरओ राहुल शांडिल्य ने बताया कि शुभम के पिता दिनेश कुमार किसान हैं. विद्या विहार परिवार की ओर पिता दिनेश कुमार व माता संध्या देवी समेत पूरे परिवार को बधाई दी गयी. उन्होंने बताया कि शुभम ने वर्ग 6 से लेकर वर्ग 10 तक की पढ़ाई विद्या विहार से की. वर्ष 2016 में शुभम ने विद्या विहार से पढ़ाई पूरी की. लॉकडाउन के दौरान शुभम ने विद्या विहार में रहकर ही अपनी तैयारी को आगे बढ़ाया.

Also Read: बिहार ने 3 साल में दूसरी बार दिया UPSC टॉपर, सिविल सेवा में जानें कैसे फिर से दिखने लगी प्रदेश की धमक
पहले ही प्रयास में यूपीएससी में कामयाबी

लॉकडाउन के दौरान विद्या विहार की ओर से चलाये जा रहे राहत अभियान में भी शुभम सक्रिय रहे. उन्होंने बताया कि शुभम ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी में कामयाबी हासिल की है. गौरतलब है कि इसके पहले भी विद्या विहार संस्थान से जुड़े छात्रों ने यूपीएससी में परचम लहराया है. वीवीआरएस बैच 2012-13 के शुभम कुमार यूपीएससी टॉपर 2020 हुए थे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version