नेशनल लेवल फुटबॉल खिलाड़ी रहीं UPSC टॉपर इशिता किशोर, जानें कैसे मार ली सबसे कठिन परीक्षा में बाजी

who is ishita kishore: यूपीएससी 2022 की टॉपर इशिता पटना की मूल निवासी हैं. इशिता के सिर से पिता का साया बचपन में ही उठ गया था. इशिता ने अपनी मंजिल पहले ही तय कर ली थी और सफलता के शीर्ष तक पहुंचने के लिए उन्होंने कौन सा रास्ता चुना. जानिए टॉपर के बारे में..

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2023 7:36 AM

UPSC Result: यूपीएससी 2022 का रिजल्ट आया तो टॉपर फिर एकबार बिहार से ही मिलीं. पटना की मूल निवासी इशिता किशोर (upsc topper ishita kishore) ने देश के सबसे कठिन माने जाने वाली परीक्षा में टॉप किया. इशिता ने ये सफलता तब हासिल की जब उसके पिता का साया तब उसके सिर पर से उठ चुका था जब वो छोटी बच्ची थीं. जानिए सफर और क्या है आगे की प्लानिंग..

बचपन में ही हुआ पिता का देहांत

सात साल की उम्र में पिता को खोने के बाद भी हिम्मत नहीं हारने वाली टॉपर बनीं इशिता किशोर मूल रूप से पटना सिटी की रहने वाली हैं. पटना सिटी के हरनाहा टोला में उनका पुश्तैनी घर है. यहां उनका पुश्तैनी घर अभी भी है. वह जब सात साल की थीं, तो इनके पिता विंग कमांडर संजय किशोर का देहांत हो गया. इसके बाद परिवार के सदस्य नोएडा शिफ्ट हो गये. इनकी माता गर्दनीबाद की रहने वाली हैं. वह निजी स्कूल में अध्यापिका हैं. बड़े भाई वकील हैं.

राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी रहीं

दो भाई-बहनों में सबसे छोटी इशिता राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी भी रह चुकी हैं. उन्होंने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली विवि से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में स्नातक किया है. पिता के सपने को पूरा करने के लिए इशिता ने दिन-रात मेहनत किया. इशिता का कहना है कि सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम स्थान मिलना उनके लिए सपने के सच होने जैसा है.

Also Read: UPSC Result: बिहार से टॉपर बनीं इशिता व गरिमा के सिर से उठ गया था पिता का साया, जानें संघर्ष व सफलता की कहानी
कैसे तैयारी करती थीं इशिता, कौन सही कैडर है पसंद..

इशिता कहती हैं कि अधिकारी बनने के बाद वह महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करेंगी. उन्होंने तीसरे प्रयास में यह कामयाबी हासिल की. परीक्षा की तैयारी के लिए प्रति दिन कम से कम आठ-नौ घंटे पढ़ाई करती थी. उन्होंने उत्तर प्रदेश कैडर के लिए प्राथमिकता दी है. वैकल्पिक विषयों के रूप में राजनीति विज्ञान व अंतरराष्ट्रीय संबंधों के साथ परीक्षा में कामयाबी हासिल की.

यूपीएससी 2022 में बिहार का जलवा

बता दें कि इस बार यानी यूपीएससी 2022 के रिजल्ट घोषित हुए तो बिहार का झंडा फिर से बुलंद दिखा. तीन दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की. वहीं टॉप 10 में तीन अभ्यर्थी बिहार के हैं. सेकेंड टॉपर बक्सर की गरिमा बनी हैं.

Next Article

Exit mobile version